प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति द्वारा छत्तीसगढ़ स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के 12 वीं तक कोई भी छात्र छात्राएं भाग ले सकते हैं, उन्हें 300 शब्दों में लिखित या टाइप कराके निबंध को पते पर भेजना होगा।
जिसकी अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। चार विषयों पर किसी भी विषय पर निबंध लिखे जा सकते है, निबंध पूर्णतः छत्तीसगढ़ी भाषा में होनी जरूरी है। साथ ही उस निबंध के नीचे में लिखित प्रमाण पत्र देना होगा कि यह निबंध मौलिक,अप्रकाशित व अप्रसारित है। निबंध के विषय है - 1. देवारी तिहार
2.गौरी गौरा पूजा 3. मातर 4.जेठौनी। पूर्ण नाम व पता तथा मोबाइल नंबर के साथ निबंध निम्न पते पर प्रेषित किए जा सकते हैं (रायपुर संभाग) कान्हा कौशिक, अध्यक्ष प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति, 504 गरिमा श्री अपार्टमेंट, श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल के पास,
न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर - 492001,
मो.नं. 8815291090... ( दुर्ग संभाग ) बलराम चंद्राकर (साहित्यकार) पता: ब्लाक नं. - 1/ए,सड़क - एसपीए, सेक्टर - 5 भिलाई नगर, जिला-दुर्ग छग पिन - 490006 मोबाइल :7587041253..(बिलासपुर संभाग) :- डाॅ.राजेश कुमार मानस (साहित्यकार)"मानस भवन" लक्ष्मी चौक ,चिंगराजपारा बिलासपुर (छ.ग.) पिन -- 495006 मो.- 6260891924, 9827915378...(सरगुजा संभाग) - डॉ मोहन साहू (साहित्यकार) पता "धरोहर हाउस" ग्राम पोस्ट शिव प्रसाद नगर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ पिन 497231 मो.न.7869090090...(बस्तर संभाग)
शिव कुमार पांडेय (साहित्यकार)मेनरोड नारायणपुर,
जिला नारायणपुर छ, ग, पिन कोड 494661, मो.9479257810... प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क है। प्रथम इनाम ₹5000 द्वितीय ₹3000 व तृतीय ₹2000 ...छत्तीसगढ़ साहित्य समिति के वार्षिक अधिवेशन में यह पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।