खरोरा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 10 सितंबर 2022, कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने खरोरा और तिल्दा के गौठान का अवलोकन किया। वहां संचालित आजीविका गतिविधियों की भी जानकारी ली। उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी एवं वर्मी खाद निर्माण एवं विक्रय में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठान में निर्मित सुपर खाद एवं वर्मी खाद को समन्वय से विक्रय के लिए सभी संबंधितों को निर्देशित किया। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार वर्मी खाद को तैयार करें। इस अवसर पर एसडीएम प्रकाश टंडन एवं तहसीलदार के.के.साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।