शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मेगा ब्लड डोनेट शिविर का आयोजन सिम्स अस्पताल के ब्लड बैंक बिलासपुर में की गई रक्तदान

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ महिमा )। 06 सितंबर 2022,
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव महासमुंद विधायक विनोद सेवन लाल चन्द्राकर तथा राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट डी.के.कौशिक के मार्गदर्शन में गत दिनों 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मेगा ब्लड डोनेट शिविर का आयोजन सिम्स अस्पताल के ब्लड बैंक शाखा प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना के सहयोग में की गई। जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय यादव एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती बीना यादव के नेतृत्व में जिला संयुक्त सचिव सुश्री लता यादव, युवा समिति के अध्यक्ष महेन्द्र बाबू टंडन, उपाध्यक्ष निशा साहू,स्काउटर शिव साहू,शशांक विश्वकर्मा, रोवर निखिल सोनवानी,लारेंस फ्रांसिस,आनंद, अनिल साहू आदि ने रक्तदान किया एवं रोवर श्रीकांत खूंटे, विकास पटेल,विशाल पटेल,आकाश साहू,निहाल सोनवानी ने सहयोग प्रदान किया।