चंद्रदेव प्रसाद राय बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव अपने क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मंधाईभाठा में नाग नागिन मेला में मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हो कर फीता काट कर उद्घाटन किया।
तद पश्चात विभिन्न स्वीकृत कार्यो का भूमि पूजन भी किया जिसमें नाली निर्माण कार्य, मुक्तिधाम सेरिवेशन शेड निर्माण कार्य, चबुतरा निर्माण कार्य, कोटना निर्माण कार्य (गौठान ), रंग मंच निर्माण कार्य, पानी टंकी निर्माण विकास कार्य शामिल हैं। श्री राय ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही ग्राम वासियों को यह सारी सुविधा उपलब्ध होगा। आम जनता की जो भी समस्याएं हैं उनका तत्काल समाधान किया जाएगा। शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने लोगों को आगे आना होगा तभी विकास कार्यों में सफलता मिलेगा।