भुनेश्वर बघेल के अनुशंसा पर डोंगरगढ़ क्षेत्र को मिला विभिन्न निर्माण विकास कार्यों की सौगात


डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 06 सितंबर 2022,
भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छ.ग. के अनुशंसा पर उनके विधान सभा क्षेत्र डोंगरगढ़ अंतर्गत जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत विभिन्न मदों से निर्माण विकास कार्य की स्वीकृति मिले।
जिसमें लोक शिक्षण मद से - पोटिया मा.शाला में अति. कक्ष निर्माण 7.00 लाख रूपए, कन्हारगाव प्राथमिक शाला में आहाता निर्माण 1.06: लाख रूपए स्वीकृत की गई हैं।
इसी तरह विधायक निधि से - पलान्दुर नरेश देवांगन से धानसिंग घर तक सीसी रोड 5.00 लाख, पलान्दुर भुनेश्वर सानागी गंगली से राजकुमार वर्मा घर तक सीसी रोड़ 5.00 लाख रूपए, घोटिया वार्ड 08 एक में सीसी रोड 20 लाख रूपए, ढास यात्री प्रतिक्षालय निर्माण 6.10 लाख रूपए, मोहारा यात्री प्रतिक्षालय निर्माण 6.10 लाख घोटिया प्रा.शाला के पास मंच निर्माण 3.00 लाख रूपए, बेलगाव जैतखाम के पास चबूतरा निर्माण 1.00 लाख, मुढिया वार्ड 0g नाली निर्माण 5.00 लाख, बिजनापुर शिशुपाल घर से दारबाद तक नाली निर्माण 5.00 लाख, ठाकुरटोला को पंचायत भवन से नाली निर्माण 5. 00 लाख, शिवपुरी वार्ड 15: सीसी रोड 500 लाख, देवकट्टा वार्ड 15 सीसी रोड 500 लाख पलान्दुर पंचायत भवन से प्रा शाला तक नाली निर्माण 5.00 लाख, तोतलभरी विष्णु घर से खाद गोदाम सीसी रोड 5.00 लाख, विकुडिया संतोष घर से आशाराम घर तक 500 लाख द्वारा सामुदायिक भवन आदिवासी मोहल्ला 5.00 लाख, कलकसा सामुदायिक भवन आदिवासी मोहल्ला 500 लाख, अछोली यात्री प्रतिक्षालय 6 10 लाख, बेलगांव यात्री प्रतिक्षालय 6.10 लाख, कलकसा यात्री प्रतिक्षालय 6.10 लाख हरनसिपी 2. 00 लाख, बिजनापुर मध निर्माण 200 लाख कालवाही स्कूल के पास मंच निर्माण 2.00 लाख कातलवाही शौचालय निर्माण कार्य 0.250 लाख, कोलारघाट मंच निर्माण 200 लाख, सिवनीवाला मंच निर्माण 2.00 लाख, भैंसरा मंच निर्माण 2.00 लाख, चैतुखपरी मंच निर्माण 2.00 लाख हरनसिंधी मंच निर्माण 2.00 लाख, सलौनी मंच निर्माण 2.00 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई हैं।
   डीएमएफ मद से -
कलकसा चैन फैसिंग गोठान में 3.00 लाख रूपए, शिवपुरी खादान्न भण्डारण हेतु गोदाम निर्माण 20 लाख रूपए की स्वीकृति मिली हैं।
 छ.ग.रा.ग्रा.विकास प्राधिकरण (ओबीसी) मद से -
तोतलभरी सामुदायिक भवन निर्माण 650 लाख रुपए, छीपा सोसायटी से शिवकुमार के घर तक सीसी रोड निर्माण 2.60 लाख रूपए, मोहारा बाजार चौक सीसी रोड 260 लाख रूपए,जटकन्हार सामुदायिक भवन निर्माण साहू पारा 5.00 लाख रूपए, खैरबना मंच में टाईल्स एवं अतिरिक्त कार्य 2.00 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान किया गया हैं।
 मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना अंतर्गत -
सहसपुर मुख्य मार्ग से भूमियार चौक तक सीसी रोड निर्माण 5.20 लाख, चैतुखपरी मुरली घर से भुषण वर्मा घर तक सीसी रोड निर्माण 5.20 लाख सझडी वार्ड 08 सीसी रोड निर्माण 5.20 लाख, छपारा सीसी रोड निर्माण 2.60 लाख, रीवागहन वार्ड 02 सीसी रोड निर्माण 2.60 लाख, घुसेरा वार्ड 03 रंगमंच निर्माण 3.00 लाख, घोटिया गरीबा घर के पास रंगमंच निर्माण 3.00 लाख, डारागांव हेमराय घर से सालिक घर तक सीसी रोड निर्माण 5.20 लाख, कन्हारगाव वार्ड 64 7 सीसी रोड निर्माण 5.20 लाख, कलकसा रंगमंच निर्माण 3.00 लाख रूपए की स्वीकृति मिली हैं।
जिस पर क्षेत्रीय विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण भुनेश्वर बघेल को क्षेत्र वासियों जन प्रतिनिधियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया हैं।