केशव प्रसाद चंद्रा प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम पहरिया जांजगीर चांपा में शामिल हुए

जैजैपुर ( छत्तीसगढ़ महिमा )। 05 सितंबर 2022,
इंडियन आयल कंपनी के स्थापना दिवस पर गत दिनों अंबिका पेट्रोल पंप के संचालक भुनेश्वर राठौर के द्वारा चांदी पहाड़ ग्राम पहरिया जिला जांजगीर चांपा में कक्षा 10 वी की मेघाव प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें केशव प्रसाद चंद्रा विधायक जैजैपुर ने सम्मिलित हो कर कक्षा दसवीं में 98% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने वाली छात्रा कु.गीतू चंद्रा पिता मुरलीधर चंद्रा ग्राम कटौद (डभरा) निवासी को प्रशस्ति पत्र के साथ 10 हज़ार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित कर उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना किए। इस दौरान। विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन शिक्षक गण ग्राम वासियों और छात्र छात्राओं के पालक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।