सारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 13 सितंबर 2022,
सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कोतरी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने नर्स को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतिका प्रियंका रात्रे ग्राम बासीन बहरा की रहने वाली थी। वह पैदल कहीं जा रही थी,तभी ग्राम कोतरी के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 8444 ने नर्स को कुचल दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि ट्रक तेज रफ्तार में था और युवती को अपने चपेट में ले लिया जिससे यह दुर्घटना घटी। फिलहाल ग्रामीणों की सूचना पर सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने की प्रयास किया। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जाम रहा। इस बीच ड्राइवर को लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चला दुर्घटना को अंजाम देने को लेकर पीटा गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन जाम खुलवाने का प्रयास करती रही। लेकिन ग्रामीण लिखित में मृत युवती के नाम पर अस्पताल बनाने की मांग पर अड़े हुए थे। अंत में प्रशासन को लिखित में युवती के नाम पर अस्पताल बनाने का आश्वासन देना पड़ा। इसके बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोला।