चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव अपने विधान सभा के वनांचल क्षेत्र के ग्राम छाता में विश्रकर्मा जयंती के अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित लोक कला मंच अर्जुदा बालोद के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। श्री राय ने विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ली और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना किया। चंद्रदेव प्रसाद राय ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमारी संस्कृति को लोक कला मंच के द्वारा जन - जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं जो सहरानीय है। लोक कला मंच अर्जुंदा जिला बालोद से पहुंचे सभी लोगों को विश्वकर्मा भगवान की जयंती के अवसर पर और उनके द्वारा लोक कला मंच संचालन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोक पर्व संस्कृति को जन - जन तक पहुंचाने प्रचार प्रसार करने पर उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही आयोजन कर्ताओं वनांचल क्षेत्र के ग्राम छाता वासियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए आम जनता की सभी जन समस्याओं की दूर करने और विकास कार्यों को लेकर विशेष पहल कर हमेशा लोगों के साथ न्याय करने आश्वासन दिया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन प्रतिनिधियों सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।