बिलाईगढ़ नगर पंचायत में घटिया सी सी रोड निर्माण के 15 दिन बाद ही उखाड़ने लगा सड़क

  बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 सितंबर 2022, अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के स्थानीय नगर पंचायत में नवनिर्मित सीसी रोड निर्माण के 15 दिन बाद ही उखड़ने लगा और सड़क से धूल उड़ रहे है।
जिनकी व्यापक चर्चा नगर एवं आस पास के क्षेत्र में बना हुआ है। जिला मुख्यालय से सर्वाधिक दूरी पर स्थित नगर पंचायत बिलाईगढ़ आए दिन अपने कारनामों से चर्चा में रहता है इसी कड़ी में भ्रष्टाचार का ऐसा कारनामा यहां देखने को मिल रहा है। यहां नवनिर्मित सीसी रोड को स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन बिलाईगढ़ ने फेल कर दिया है नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 01, 04,12 एवं 13 में नवनिर्मित सीसी रोड स्तरहीन निर्माण के कारण 15 दिन में ही क्रांकिट बाहर आ गया है तथा सड़क से धूल उड़ रहा है। वार्ड वासियों एवं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक संबंधित ठेकेदार ने निर्माण के सीमेंट की अल्प मात्रा एवं उसमें क्रेशर के डस्ट को मिला कर सीसी रोड निर्माण किया जिनके कारण यह सड़क 15 दिन में ही उखड़ जाने से नगर पंचायत वासियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। वही कार्यालयीन सूत्रों के मुताबिक अधो संरचना मद से कुल 49.64 लाख रूपये की सी सी रोड निर्माण के लिए सुशील कंस्ट्रक्शन से अनुबंध हुआ था। जिनके द्वारा स्तरहीन सड़क निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इसमें स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों की क्या सेटिंग एवं भूमिका है यह जांच का विषय है बहरहाल स्तरहींन सड़क निर्माण को लेकर कई तरह के कयास यहां लगाया जा रहा है स्थानीय नगर पंचायत बिलाईगढ़ को अस्तित्व में आए लगभग 13 वर्ष होने जा रहा है ऐसे गुणवत्ताहीन एवं घटिया सड़क निर्माण कार्य किसी भी अध्यक्षीय कार्यकाल में नहीं हुआ था जैसा कि अभी कार्यवाहक अध्यक्ष के कार्यकाल में हो रहा है। इस संबंध में स्तरहीन सड़क निर्माण को लेकर कई लोगों ने बिलाईगढ़ में पदस्थ इंजीनियर विक्रम कपूर से शिकायत किया,किंतु उसके बावजूद स्तरहीन सड़क निर्माण कार्य नहीं रुक सका।
नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड में सीसी रोड का ठेका एक ही ठेकेदार को दे दिया गया है। तथा निर्माणाधीन कार्य को देखने स्वयं इंजीनियर भी मौके पर गए थे किंतु उन्हें यहां कोई खामियां नजर नहीं आया। उनका कहना है कि मसाला बढ़िया गाढ़ा बन रहा था लेकिन सड़क कैसे उखड़ गया और सड़क से धूल क्यों उड़ा है समझ से बाहर है,इंजीनियर ने आगे बताया कि निर्मित सभी सड़कों का बिल वाउचर नहीं बनाया जाएगा सभी फेल हो गया है। लोगों के अनुसार उक्त सड़क निर्माण में मिक्सर मशीन के एक हंडी में मात्र आधा बोरी सीमेंट डाला जा रहा था तथा क्रेशर का डस्ट अधिक मात्रा में मिलाया जा रहा था सीमेंट की मात्रा कम होने के कारण निर्माण के पहले ही सड़क उखड़ गया। सड़क पर सीमेंट का घोल डालकर सुधारने का प्रयास भी किया गया किंतु वह भी काम नहीं आ रहा है। वही प्राक्कलन के अनुसार सड़क निर्माण नहीं हुआ है,सड़क की मोटाई तो बिल्कुल भी नहीं है। सड़क किनारे दोनों तरफ पाटा नहीं लगाया गया पुरानी सड़क में थूक पॉलिश मसाला डाल देने से कहीं पर पांच इंच,तो कहीं पर चार इंच,तो कहीं पर तीन इंच की मोटाई से सड़क मनाया गया है। साथ ही वाटर लेवल सही नहीं होने से कई जगह पानी भर जा रहा है इस संबंध में नगर पंचायत बिलाईगढ़ के सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय से संपर्क करने पर बताया कि संबंधित ठेकेदार ने गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण किया है जिसके कारण सड़क उखड़ कर उससे धूल उड़ रहा है। इंजीनियर को नोटिस जारी कर उक्त सभी वार्ड के सड़क को फेल कर दिया गया है। उसने आगे बताया कि संचनालय रायपुर से जांच टीम आकर कोर कटिंग करने के बाद ही आगे की कार्यवाही होगी। बहरहाल रहवासियों ने उक्त निर्मित घटिया सड़क को उखाड़कर हटवाने की मांग कर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग शासन प्रशासन से किया है।