छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 03 अगस्त 2022, जिले बलौदा बाजार के विधान सभा बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसाडीह के सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर द्वारा अनियमितता कर जनहित कार्य प्रभावित होने पर जांच करवाई कर उन्हें पद से मुक्त कराने उप सरपंच मोहन लाल जांगड़े ने चद्रदेव प्रसाद राय संसदीय सचिव परिवहन,आवास एवं पर्यावरण,वन, विधि एवं विधायी कार्य छत्तीसगढ़ शासन विधायक विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ - 43 से लिखित पत्र सौंप कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया गया।
"स्वतंत्रता सेनानी के गांव में भ्रष्टाचार, स्वतंत्रता दिवस नजदीकी संसदीय सचिव ने ली संज्ञान"
आयुर्वेद ग्राम पंचायत परसाडीह देश के आजादी स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में लड़े स्व.श्री रेशम लाल जांगड़े, प्रथम अंतरिम संसद सदस्य पूर्व मंत्री विधायक सांसद रहे उनके गृह ग्राम होते हुए आज भी पिछड़ा हुआ हैं। जिन्हें हमारी सरकार द्वारा विकसित किए जाने विभिन्न मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए निर्माण कार्य की सौगात दी जा रही हैं। पर सरपंच द्वारा विकास कार्यों में गुणवत्ताहीन कर अनियमितता बरती जाने से ग्राम विकास प्रभावित हो रहे हैं।
जिसे गंभीरता से लेते हुए श्री राय ने एस डी एम बिलाईगढ़ को तत्काल जांच करवाई करने निर्देश दिए।
रायपुर से प्रकाशित प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव पत्रिका में प्रमुखता से खबर प्रकाशन जनहित में किया गया था जिन्हे संज्ञान में लेते हुए अपने क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परसाडीह सरपंच की भ्रष्टाचार पर शीघ्र सख्त कार्यवाही किए जाने संबंधित एसडीएम को तत्काल कार्रवाई करने कहा गया।
उप सरपंच मोहन लाल जांगड़े ने लिखित पत्र में कहा है कि दीपेंद्र कुमार जाटवर सरपंच ग्रा.पं.परसाडीह द्वारा ग्राम विकास कार्यों में अनियमितता कर जनहित कार्य को प्रभावित कर गुणवत्ताहिन कार्य किए जा रहे हैं। मूलभूत और 15 वित्त राशि का दुरूपयोग कर विकास कार्य के नाम से खाना पूर्ति की जा रही हैं। नाली मुहल्ले सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया नहीं जा रहा हैं। गांव के मुख्य गलियों मुहल्ले में कीचड़ पानी भरे हुए हैं। ग्रामीण जन इनके रवैया से त्रस्त हैं।
आपके अनुसंशा से प्रदाय अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत 10 लाख की कार्य गुणवत्ता हिन निर्माणाधीन अधूरे पड़े हुए हैं।
"अपने अनुशंसा से स्वीकृत निर्माण विकास कार्य में अनियमितता गुणवत्ताहीन पर जताई नाराजगी"
जिसमें सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 05.00 लाख रूपए, नवीन जोड़ा जैतखाम निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य 02.00 लाख रूपए, मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य 02.00 लाख रूपए, पुलिया निर्माण कार्य 01.00 लाख रूपए प्रस्तावित सतनाम सत्संग भवन पास निर्माणाधीन अधूरे हैं बारिश की पानी से निर्माणाधीन कार्यों की नीव कमजोर हो गई हैं।
सरपंच द्वारा समय सीमा पर उक्त निर्माण विकास कार्य को लेकर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। ग्राम पंचायत के जनहित विकास कार्यों में बरती जा रही सरपंच की अनियमितता पर नाराजगी जताते हुए अनुभागीय दंडाधिकारी बिलाईगढ़ को दूरभाष पर अवगत कराते हुए श्री राय ने तत्काल सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश।
"गौठान निर्माण कार्य नहीं होने से गौ चरागन प्रभावित"
आपके और कलेक्टर आदेश बाद भी शासन द्वारा संचालित योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री गौठान निर्माण कराने अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी न कर गौ चरागन निस्तारी जनहित कार्यों को प्रभावित कर अवहेलना किए जा रहे हैं। सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर द्वारा स्वयं शासकीय भूमि को अतिक्रमण कर मकान निर्माण कर मुख्य मार्ग और गली मुहल्ले पहुंच में आवागमन को प्रभावित कर अपने पदीय कर्तव्यों का दुरुपयोग किया जाना उप सरपंच मोहन लाल जांगड़े ने संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चंद्रदेव प्रसाद राय को अवगत कराते हुए कहा।
सरपंच खिलाफ खोला मोर्चा"
उप सरपंच मोहन लाल जांगड़े ने पूर्व में दिए सभी लंबित पत्र की जानकारी देते हुए वर्तमान में सरपंच की अनियमितता से प्रभावित हो रहे जनहित कार्यों को प्रभावित को लेकर चंद्रदेव प्रसाद राय से अनुरोध किया है। साथ ही दीपेंद्र कुमार जाटवर सरपंच को अपने पदीय कर्तव्यों की पालन न कर भ्रष्टाचार किए जाने पर उन्हें सरपंच पद से मुक्त कराने व जांच करवाई कर सख्त कार्यवाही कराने की मांग किया है।