छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 14 अगस्त 2022, जिले बलौदा बाजार के विधान सभा क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी प्रथम अंतरिम संसद सदस्य पूर्व मंत्री विधायक सांसद रहे स्व श्री रेशम लाल जांगड़े की गृह ग्राम पंचायत परसाडीह के मुख्य मार्ग से वार्ड नं.02 और 03 के बीच जांगड़े मुहल्ले में 2 फिट से अधिक जल भराव निकासी नहीं होने से स्वच्छता फैले हुए हैं। मुख्य गली श्री रेशम लाल जांगड़े की निवास स्थल पहुंच मार्ग के आस पास वार्ड नं.04 से 05 के बीच रंग मंच सामने जांगड़े मुहल्ले में कीचड़ पानी भरे होने से छात्र छात्राओं आम जनताओं मुहल्ले वासियों को आवागमन करने में विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र की प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव की मुख्य कार्यालय भी यही मुहल्ले से संचालित होते आ रहे हैं। यहां की सभी जन समस्याओं को निरंतर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर शासन प्रशासन को अवगत कराया जाता रहा हैं।
दीपेंद्र कुमार जाटवर सरपंच ग्राम पंचायत परसाडीह द्वारा बारिश के पहले गलियों नालियों की साफ सफाई जल भराव की निकासी स्वच्छता के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया गया। शासन प्रशासन द्वारा प्रदाय विभिन्न योजनाओं और मूलभूत 15 वित्त की राशियों का दुरूपयोग कर सार्वजनिक स्थलों सभी वार्डो की नाली मुहल्ले की साफ सफाई जल निकासी के नाम से कागजी कार्यवाही नाममात्र खानापूर्ति कर घोर अनियमितता बरती गई हैं। जिसका नतीजा आइने की तरह तस्वीरे में स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं उनकी भ्रष्टाचार की पोल खुल कर सबके सामने आ गई हैं। गलियों के नालियों में अधिक जल भराव कीचड़ जगह - जगह गड्डे में तब्दील सी सी रोड मरम्मत अस्वच्छता जल निकासी की उपाय नहीं कराने से छात्र छात्राओं वार्ड वासियों आम जनताओं की आवागमन करने में बढ़ी परेशानी। वर्षा होने से कई मुहल्ले वासियों की घर अंदर बाहर अधिक जल भराव से उनके घर के दीवारों में सीपेज हो जाने के साथ ही ओलावृष्टि लगातार भारी बारिश से कभी भी उनके छत दीवार कमजोर होने से गिर सकता हैं। उन्हे जहरीले जलीय जीव जंतु सर्प बिच्छू काटने से हानि पहुंचने की डर की साए में दिन रात बीत रहे हैं। उनकी रहन सहन के साथ अधिक जल भराव से दिनचर्या आवागमन करने में विभिन्न समस्याओं से जूझ जान जोखिम में डाल कर गुजर बसर कर रहे हैं ये मुहल्ले वासियों को ही पता है।
जिस जमीनी स्तर पर उनके जन समस्याओं को दूर कराने प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया में समाचार प्रकाशित कर शासन प्रशासन को अवगत कराया जाता रहा हैं ताकि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र हो सके।