प्रदेश भर के कलाकारों ने किया देवदास बंजारे को संगीतमय नमन

 छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 29 अगस्त 2022,
 स्व.देव दास बंजारे स्मृति दिवस पर प्रदेश का सबसे बड़ा आयोजन मोवा रायपुर में हुआ। जहाँ अधिक संख्या में कलाकारों ने अपने गीतों के द्वारा पंथी गीत नृत्य के महान कलाकार देवदास बंजारे को संगीत मय श्रद्धांजलि अर्पित किया। सतनाम संस्कृति एवं संगीत अकादमी संगठन के प्रदेशाध्यक्ष हृदय प्रकाश अनंत के संयोजन में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा आयोजित इस आयोजन के मुख्य अतिथि कुंवर निषाद संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही, व अध्यक्षता श्रीमती पदमा मनहर उपाध्यक्ष अनु जाति आयोग छ.ग.ने किया। 
पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम के मुख्यातिथि कुंवर निषाद (सुप्रसिद्ध लोक कलाकार) ने देवदास बंजारे के सम्मान में स्वयं गीत गा कर नमन किया और उनके योगदान को याद किया। अध्यक्षता कर रहे श्रीमती पदमा मनहर ने कलाकारों को देवदास बंजारे जी के रास्ते पर चल कर,अपनी संस्कृति को देश विदेश तक बढाने का आह्वान किया। प्रगतिशील संगठन के प्रदेशाध्यक्ष आर.पी.भतपहरी एवं सभी संगठन सदस्य, नगर वासी, सामाजिक जन एवं समस्त कलाकार मिल कर अतिथियों का भव्य स्वागत किया। आयोजको के द्वारा समस्त सम्मानीय कलाकारों को प्रशस्ति पत्र साल श्री फल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम 2 बजे दोपहर से लेकर 1 बजे रात तक सतत चलता रहा फिर भी कलाकार पूरी जोशऔर जुनून के साथ अपने गीतों से देवदास बंजारे को श्रद्धांजलि देते रहे। लगातार 12 घंटे कार्यक्रम के बाद भी उपस्थित सभी कलाकारों की प्रस्तुति नही हो पाई। 
कुछ कलाकार समय अभाव में बिना प्रस्तुति दिए प्रस्थान कर गए।सभी कलाकारों को मात्र 1- 1 गीत ही प्रस्तुत करने का अवसर दिया जा सका। इस दौरान उपस्थित कलाकारों में प्रमुख रूप से गुरू घासीदास राज्य अलंकरण से सम्मानित श्रीमती उषा बारले, यशवंत सतनामी, द्वारिका बर्मन, किरण भारती,चंदन बांधे, राज भाषा आयोग के सचिव डॉ.अनिल भतपहरी (अतिथि), राजेन्द्र रंगीला, शशि रंगीला, वीरेन्द्र चतुर्वेदी,अमित कमल कोशले,श्याम कुटेलीह, शिवा जांगड़े, दिलीप नवरत्न, आचार्य लच्छन कुमार, मिलन रंगीला, संतोष कुर्रे बहेरडीहा, टी.आर. कुर्बान,जनक चतुर्वेदी,प्रीत लाल कुर्रे,दिनेश चेलक,दास मनोहर,आत्मा बांधे , लक्ष्मी करियारे, सूरज श्रीवास ,माधुरी जांगड़े डहरिया,माही नवरंगे,कौशिल्या बघेल,फूल बाई खूंटे,यशोदा महेश्वरी,भूमिका जाटवर, सूखमत जयपाल,चंद्रिका टन्डन, कृष्णा रात्रे, हरिप्रेमी खूंटे,जय नारायण किशोर,एच.डी.रात्रे, श्रीराम लहरे, राजेश बंजारे, भुपेंद किशोर,हिराधर बंजारे, सीता राम खूंटे,सुखराम खुराना,खगेंद खूंटे,यू.एस.दिलावर,दीनू दीवाना,राम अवतार चंद्राकर, फूलमती चंद्राकर,गीता राम टन्डन, साधु राम अनंत,ओम दास गेन्द्रे, तेज राम जोल्हे,किस्मत भारती, देवेन्द्र मल्होत्रा,खेमचंद कुर्रे,अकील लहरे,लखन धितोउड़े,संतोष जोशी,जगमोहन लहरे,डॉ.राजेश बंजारे, डॉ.ललित सतनामी,आईना नरेश चेलक,एवं सतनाम भजन, लोक मंच व पंथी टीम के साथी कलाकार साथी उपस्थित हुए। यह कार्यक्रम आदर्श नगर सतनाम भवन मोवा रायपुर में प्रगतिशील छ.ग.सतनामी समाज,राजश्री सद्भावना समिति, गुरु घासीदास गृह निर्माण समिति, महिला सतनाम समिति मोवा एवं सतनाम संस्कृति एवं संगीत अकादमी रायपुर के द्वारा आयोजित हुआ।
 संगठन सदस्यों में माननीय प्रदेशाध्यक्ष आर.पी. भतपहरी,शंकर सोनवानी,श्री खिलारी, विनोद भारती, विजय कुर्रे, अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, रघुनंदन भरद्वाज, आनंद लहरे, मोहन डहरिया, लोरमी बघमार से  राम कुमार पात्रे एवं साथी, श्याम तांडे,कृष्णा कोशले,
गिरजा पाटले, राजेश्वरी चाँदने,अनुसुइया, रमेश एवं अन्य सामाजिक बन्धु जन भारी संख्या में रात तक अधिक संख्या में उपस्थित रहे।