भिलाई/ घर _घर तिरंगा अभियान की सुरूवात


भिलाई /

छत्तीसगढ़ महिमा
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
शंकर लहरे 7694085811


घर - घर तिरंगा अभियान की शुरुआत - आजादी का अमृत महोत्सव सारे भारत देश के साथ -साथ सम्पूर्ण विश्व में भी अत्यंत उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारत वर्ष एक महापर्व का आयोजन किया जा रहा है।इसी के अन्तर्गत घर -घर तिरंगा अभियान के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र की मान्यता प्राप्त यूनियन भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री चिन्ना केशवलू जिनके नेतृत्व में भारतीय मजदूर संघ ने चुनाव लड़ा और अभूतपूर्व विजय हासिल की,उनको तिरंगा ध्वज भेंट किया गया तथा तिरंगा बैच भी लगाया गया। इस अवसर पर श्री चिन्ना केशवलू द्वारा देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सभी नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं गई। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री संतोष कुमार पाराशर, प्रशांत क्षीरसागर,बह्नानंद राव एवं नरेन्द्र पांछे आदि उपस्थित थे।