छत्तीसगढ़ के अमर शहीद वीर नारायण सिंह की जन्म कर्म भूमि सोनाखान में अमृत महोत्सव स्मृति समारोह कार्यक्रम आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय शामिल हुए। उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति स्थल पर पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित कर पूजा अर्चना किया तथा कार्यक्रम में शहीद वीर नारायण सिंह के परिवारो को सम्मानित किया। शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति स्थल पर स्थापित संग्रहालय की निरीक्षण कर वहां की सभी गतिविधियों जन सुविधाओं को लेकर चर्चा किया।
श्री राय ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभ लेने की आग्रह करते हुए सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित विकास कार्यों के बारे में सारगर्भित बाते कही।
शहीद वीर नारायण सिंह की संघर्ष को याद करते हुए कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह द्वारा देश की आजादी में दिया गया योगदान हमेशा स्मरणीय रहेंगे।
कार्यक्रम आयोजन स्थल पर विभिन्न स्थानों से जन प्रतिनिधियों और आम जनता क्षेत्र वासियों की गरिमामय उपस्थिति रहीं।