छत्तीसगढ़ महिमा सारंगढ़। 14 अगस्त 2022,
सारंगढ़ स्थानीय कॉलेज पं.लोचन प्रसाद पांडेय कॉलेज के ग्राउंड में किसी अज्ञात महिला की लाश मिली है जिसकी शिनाख्त में सारंगढ़ पुलिस जुट हुए है।
आखिर कौन है महिला ? महिला की हत्या की भी आशंका जताई जा रही है।
सारंगढ़ थाने के पुलिस कर्मी टीका राम खटकर ने सारंगढ़ स्थानीय मिडिया को सूचना दी है की आज सुबह सारंगढ़ के खेल मैदान में एक अज्ञात महिला की लाश मिली है जिसकी उम्र लगभग 30 - 32 वर्ष है।
जिसकी लाश सारंगढ़ कॉलेज ग्राउंड में मिली और जिसे पहचान की आवश्यकता है। किसी भी व्यक्ति को इसकी पहचान होती है तो थाना सारंगढ़ को अवगत कराएं। युवती के माथे पर सिंदूर होने से महिला विवाहिता है, जीभ बाहर निकल आया है सभवतः गला दबा कर हत्या को अंजाम दिया गया होगा ? बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के सही कारण की जानकारी प्राप्त होगी। लेकिन ऐसे कॉलेज ग्राउंड में खुलेआम महिला की लाश मिलने से पुलिस के साथ आम जनता भी अचंभित हैं। आस पास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय है।किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल सारंगढ़ थाने में सम्पर्क करने की जानकारी दी गई है।
फिलहाल सारंगढ़ थाना टीम मौके पर पहुच कर लाश को पोस्टमार्डम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच कर रही है,अभी तक लाश की शिनाख्त नही हो पाई है, पुलिस आस पास के लोगों से इसकी जानकारी इकट्टी कर रही है। पुलिस ने आम जन से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को इसकी पहचान होती है तो थाना सारंगढ़ को अवगत कराएं।