महानगर युवा मंच रायपुर के पदाधिकारियों का हुआ मनोनयन कबीर कुटी बढ़ाई पारा में कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

 छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 31 अगस्त 2022,
 गत दिनों सदगुरु कबीर भवन बढ़ाईपारा में मानिकपुरी पनिका समाज का महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमे लगभग सभी परिक्षेत्र/इकाई के युवा बैठक में सम्मिलित हुए और महानगर के सभी युवाओं ने एकजुटता दिखाते हुए समर्थन दिया।
महंत राजू दास को युवा मंच द्वारा सभी धार्मिक कार्यों की जिम्मेदारी देते हुए युवा मंच महानगर के मुख्य महंत के रूप में स्वीकार किया गया तत्पश्चात पांच पनिका के रूप में डेनिस,मनीष,अमोल,हीरा,दिनेश को महानगर युवा मंच का मार्गदर्शन करेंगे कार्यकारिणी में सलाहकार का दायित्व निभायेंगे।
वही युवा मंच महानगर के लिए प्रीतम दास को संरक्षक, प्रेम मानिकपुरी को संयोजक,तुलसी दास को मुख्य सलाहकार,बसंत को संगठन प्रचारक के पद पर कार्य भार सौपा गया। इसी कड़ी में हरमेश मानिकपुरी को अध्यक्ष,महेंद्र दास को उपाध्यक्ष,करण मानिकपुरी को सचिव, विजय दास को संयुक्त सचिव,सुरेंद्र दास को कोषाध्यक्ष,प्रवक्ता पद के लिए युवा भाईयो की सर्व सम्मति से मनोनित किया गया हैं।
उपरोक्त सभी पदाधिकारियों का मनोनयन,युवा मंच की बैठक में सम्मिलित सभी युवाओं की स्वीकृति से हुआ। एक नए जोश के साथ मानिकपुरी पनिका समाज युवामंच महानगर का गठन आज संपन्न हुआ।