जनपद पंचायत मस्तूरी के विभिन्न विकास कार्य योजनायों की जिला सीईओ ने लिया समीक्षा बैठक


    छत्तीसगढ़ महिमा मस्तुरी। 07 अगस्त 2022,
  जिला बिलासपुर के जनपद पंचायत मस्तूरी के सभाकक्ष में ग्राम पंचायतों में चल रहे समस्त योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा जिला पंचायत सीईओ जयश्री जैन ने ली बैठक में समय सारणी एवं संलग्न एजेंडा अनुसार संयुक्त जानकारी सहित निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने ग्राम पंचायत,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उपयंत्री कार्यक्रम अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना, तकनीकी सहायक सहायक विस्तार,पंचायत सचिवों को गौधन न्याय योजना एवं अन्य संबंधित अपूर्ण कार्यों को शीघ्र व समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। 
बैठक में जिला परियोजना अधिकारी रिमन सिंह, उप संचालक शिवानी, मस्तुरी जनपद पंचायत सीईओ कुमार सिंह,एडीओ अमित बंजारे,मनेगा कार्यक्रम अधिकारी रुचि विश्वकर्मा, पंचायत इंस्पेक्टर बी एल कुर्रे उपस्थित रहे थे।