चंद्रदेव प्रसाद राय गिरौदपुरी धाम पहुंच पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा

 छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 19 अगस्त 2022,
चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव ने छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो भूमि गिरौदपुरी धाम पहुंच कर पूजा अर्चना किया और क्षेत्र की खुशहाली समृद्धि के लिए जैतखाम में पालो चढ़ा कर आशीर्वाद मांगा। संत गुरू घासीदास बाबा जी के द्वितीय पुत्र शूरवीर राजागुरू बालक दास जी के जयंती पर्व कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रति वर्ष सप्तमी से नवमी तक त्रिदिवसीय अर्धवार्षिक गुरू दर्शन मेला आयोजन होता रहा हैं। इस वर्ष 18 से 20 अगस्त तक आयोजन हो कर संपन्न होने जा रहा हैं। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों से पहुंचे संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटक गण पहुंच कर संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की गुरूगद्दी जोड़ा जैतखाम में मांथा टेक कर सुख समृद्धि मनोकामना मांग आशीर्वाद लेते हैं। चंद्रदेव प्रसाद राय ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा जी के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज में एकता,सद्भावना,भाईचारा लाया जा सकता है।
समाज सतनाम की राह पर चलते हुए नशापान, व्यभिचार से दूर रहे तथा समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं तथा उनके बताए सत्य के मार्ग पर चलें।
इस दौरान गिरौदपुरी के ग्राम वासियों और विभिन्न स्थानों से पहुंचे संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटक गणों द्वारा सतनाम संदेश यात्रा निकाल जैतखाम में पालो चढ़ाया गया। जिसमें चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव ने संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के जन्म स्थली पहुंच गुरू गद्दी में मांथ टेक पूजा अर्चना किया उनके साथ विभिन्न स्थानों से पहुंचे क्षेत्र के जन प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता पदाधिकारी गण अधिक संख्या में शामिल हुए।