अरविंद कुमार,छत्तीसगढ़ प्रमुख
मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा / गरीबों के लिए PDS के माध्यम से चावल,नमक, मिट्टी तेल,व शक्कर आता है, जिसे सोसायटी संचालकों के माध्यम से वितरण करते है,लेकिन मुंगेली के लगभग 15 किलोमीटर दूर, पथरिया क्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायत भटगांव के सेवा सहकारी समिति सोसायटी संचालक हितग्राहियों को शक्कर 20 रुपये की दर से प्रति किलोग्राम देता है,जबकि शक्कर 17 रुपये प्रति किलोग्राम है, हितग्राहियों से मिली जानकारी के अनुसार मीडिया पहुँची तो हितग्राहियों में सोसायटी संचालक के प्रति काफी आक्रोश था, हितग्राहियों ने एक एक कर अपनी समस्याएं बताई,
जिसमें,हितग्राहियों को बोनस की समस्या,मिट्टी तेल की तो वही शक्कर की कीमत 20 रुपये बताई,ऐसे में अगर 1 हितग्राही से 1 कार्ड में 3 रुपये लेता है
तो पंचायत में 633 कार्ड का 1 महीने का एवरेज दर 1,899 (एक हजार आठ सौ निनानब्वे) रुपये है, जो सरकार के नियम के विरुद्ध है,जबकि PDS सोसायटी में शक्कर 17 रुपये प्रति किलोग्राम है,ऐसे में ग्राम पंचायत भटगांव के सेवा सहकारी समिति सोसायटी संचालक दबंगई पूर्वक स्वयं को लाभ पहुंचाने की नीयत से भष्ट्राचार कर रहे,जिस पर खबर प्रकाशन के बाद क्या कार्यवाही करते है,जानने के लिए बने रहे छत्तीसगढ़ महिमा के साथ।
मोबाइल से बातचीत -- खाद्य निरीक्षक पथरिया का कहना है जांच कर कार्यवाही करूँगा।