
14 वे वित्त आयोग मद के सेविंग खाता से 07.29 लाख का गबन करने वाले आरोपी सुरेश कुम्भज पिता स्व.श्यामधर उम्र 55 वर्ष साकिन तिरथानी गली सरकण्डा, जिला बिलासपुर को पचपेड़ी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार। गत दिनांक 05.02.21 को प्रार्थी श्रीमति गायत्री गुप्ता पति आर.एस.गुप्ता साकिन जनपद पंचायत मस्तुरी थाना प्रभारी को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
ग्राम पंचायत कोकडी का 14 वे वित्त आयोग मद की सेंविंग खाता कमांक 915010041403710 एक्सीस बैंक जयरामनगर से राशि 729500.00 रू (सात लाख उन्तीस हजार पांच सौ रुपए) को आरोपी विजय जायसवाल सहायक प्रबंधक आर.जी.एस.ए.वर्तमान पदस्थ जिला पंचायत बिलासपुर, डी.आर.जोगी तत्कालिन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तुरी, डिलेश कुमार पटेल तत्कालिन सरपंच ग्राम पंचायत कोकडी,रामनारायण सूर्यवंशी सचिव ग्राम पंचायत हरदाडीह, शाखा प्रभारी सुरेश कुमार कुम्भज सहायक ग्रेड 3 जनपद पंचायत मस्तुरी,मेसर्स गायत्री ट्रेडर्स चांपा द्वारा आपस मे साठ गांठ कर उक्त रकम को गबन कर धोखाधडी करने पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा के दिशा निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक चकरभाटा श्रीमति गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर पचपेड़ी थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज द्वारा टीम गठित कर गत दिनांक 12.08.2022 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुरेश कुमार कुम्भज को बिलासपुर सरकंडा स्थित उसके निवास स्थान से रेड कार्यवाही/घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिस पर आरोपी द्वारा अपने अन्य सहयोगियों साथ मिलीभगत कर 729500(सात लाख उनतीस हजार पांच सौ) रुपए का धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया और उक्त रकम को आपस में मिल बांट कर खर्च करना बताया गया।

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल।
मामले का एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, अन्य आरोपियों की तलाश जांच करवाई जारी है। उक्त कार्यवाही में पचपेड़ी थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, सउनि.सहेत्तर कुर्रे,आरक्षक देवेंद्र मरकाम और थाना पुलिस स्टाफ पचपेड़ी का सराहनीय योगदान रहा।