छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 02 अगस्त 2022,
जिला प्रशासन,आदिवासी विकास विभाग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिए पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन गत दिवस महासमुंद विकास खण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खट्टी में किया गया।
कार्यक्रम समापन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को भी निरंतर बढ़ावा दे रहें है। साथ ही खेलों के प्रति रुझान बढाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहें है। श्री चंद्राकर ने गेड़ी चढ कर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने इस दौरान विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया। खेल प्रतियोगिता में 50 बालिका,70 बालक सहित कुल 120 खिलाडियों ने हिस्सा लिया।
तीरंदाजी बालक 14 से 18 वर्ष में प्रथम-अनिल कमार (धौंराभाठा) द्वितीय-ओमप्रकाश ( एकलब्य भोरिंग) 18 से अधिक वर्ष में प्रथम-नूतन पहाडियां (खट्टी) द्वितीय-अशोक कमार (पठारीमुडा), तीरंदाजी बालिका 14 से 18 वर्ष में प्रथम-दिव्या कमार द्वितीय-आरती कमार, 14 से 18 वर्ष में प्रथम- हिना कमार द्वितीय-योगिता कमार, गिल्ली डंडा 6 से 10 वर्ष में प्रथम-सागर द्वीतिय-समीर, गुलेल 6 से 10 वर्ष में प्रथम-सूरज कमार (खरसा) द्वीतिय-रिंकु कमार (धौंराभाठा), पिट्ठूल 6 से 10 वर्ष में प्रथम-जानकी द्वितीय-धरना गेड़ी दौड़ बालक 6 से 10 वर्ष में प्रथम-रूपेश कमार, द्वितीय-दुर्गेश, 10 से 14 वर्ष में प्रथम-चंदन कमार, द्वितीय जय प्रकाश, 14 से 18 वर्ष में प्रथम-मनीष कमार द्वितीय अर्जुन कमार 18से अधिक वर्ष में प्रथम-मिथलेश कमार द्वितीय सलवन कमार, गेड़ी दौड़ बालिका 6 से 10 वर्ष में प्रथम-तिलेश्वरी, 10 से 14 वर्ष में प्रथम-रत्ना कमार, बिल्लस बालिका 6 से 10 वर्ष में प्रथम-किर्ती कमार द्वितीय-तिलेश्वरी, 10 से 14 वर्ष में प्रथम-काजल, द्वितीय-लिलेश्वरी, 14 से 18 वर्ष में प्रथम-ईश्वरी, द्वितीय-नंदनी, 18 से अधिक वर्ष में प्रथम-पुन्नी कमार, द्वितीय-शारदा कमार, तीन टंगडी दौड़ बालिका 6 से 10 वर्ष में प्रथम-तिलेश्वरी व करिमा, द्वितीय-निरा व किर्ती, 10 से 14 वर्ष में प्रथम-लिलेश्वरी व कुमलता, द्वितीय- सानिया व रत्ना कमार, 14 से 18 वर्ष में प्रथम-हिना कमार व आरती, द्वितीय-हेमा कमार व योगिता, तीन टंगडी दौड़ बालक में 6 से 10 वर्ष में प्रथम-रुपेश व जितेश द्वितीय-मदन लाल व रिंकू, 10 से 14 वर्ष में प्रथम-सूरज कमार व कृषलाल द्वितीय-कुंदन व तुकेश, बोरा दौड़ बालिका 6 से 10 वर्ष में प्रथम-संजनी द्वितीय-मोनिका, 10 से 14 वर्ष में प्रथम-हर्षिता द्वितीय-दुर्गेश्वरी, 18से अधिक वर्ष में प्रथम-पुन्नी कमार द्वितीय-शारदा कमार, भौंरा बालक 6 से 10 वर्ष में प्रथम-युवराज, 10 से 14 वर्ष में प्रथम ओमप्रकाश, 14 से 18 वर्ष में प्रथम-रमन(केशवा) 18से अधिक वर्ष में प्रथम-धनसाय कमार (खट्टी), फुगडी 6 से 10 वर्ष में प्रथम-जानकी, 10 स 14 वर्ष में प्रथम-ईशा, 14 से 18 वर्ष में प्रथम-नंदनी, रस्साकसी बालक 6 से 10 वर्ष में प्रथम-ढोंड बागबाहरा, 10 से 14 वर्ष में प्रथम-पठारीमुडा, 14 से 18 वर्ष में प्रथम-पठारीमुडा, 18 से अधिक वर्ष में प्रथम-पठारीमुडा, रस्साकसी बालिका 6 से 10 वर्ष में प्रथम-कमारडीह पठारीमुडा, 10 से 14 वर्ष में प्रथम-खट्टी, 14 से 18 वर्ष में प्रथम-महासमुन्द, कबड्डी बालिका 6 से 10 वर्ष में प्रथम-पठारीमुडा, 10 से 14 वर्ष में प्रथम-खट्टी 14 से 18 वर्ष में प्रथम-एकलव्य भोरिंग, कबडडी बालक 6 से 10 वर्ष में प्रथम-पेंड्रा बागबाहरा, 14 से 18 वर्ष में प्रथम-बनसिवनी महासमुन्द, 18 से अधिक वर्ष में प्रथम-पठारीमुडा बागबाहरा का रहा। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 9 अगस्त को रायपुर में किया जाना हैं। जिसमें सीनियर वर्ग 14 से 18 वर्ष एवं व्यस्क वर्ग 18 से अधिक वर्ष (बालक एवं बालिका) में जिले के खिलाडियों को शामिल किया जाएगा।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेन्द्र साहू मोतीराम बनराज,विरेन्द्र चंद्राकर, हीरा बंजारे, कुणाल चंद्राकर, हेमंत डड़सेना, अंजन सिंह, सचिन गायकवाड, जिला खेल अधिकारी मनोज घृतलहरे, सेवन दास मानिकपुरी,भोज राज सिदार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।