छत्तीसगढ़ महिमा भटगांव। 08 अगस्त 2022,
सावन सोमवार के अंतिम दिन बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्तरीय भव्य कावर यात्रा क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन चंद्रदेव प्रसाद राय(गुरुजी) के नेतृत्व में प्रसिद्ध महानदी जैतपुर जैताई दाई के पवित्र स्थल से कावर में जल लेकर 10 किलोमीटर सरसीवा तक पद यात्रा किया गया।
बोल बम की जयकारा लगाते हुए हजारों की संख्या में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे कांवर यात्रा में शामिल हुए शिव भक्त जन डीजे के धुन में नाचते,गाते शिव भक्ति में लीन हो थिरकते हुए सरसीवा थाना परिसर के शिव मंदिर में जल अभिषेक कर पूजा अर्चना किए गए।
मुख्य मार्ग सरसीवा से जैतपुर महानदी तक शिव भक्त जनों की लंबी कतारें लगी रही आवागमन में शांति सुव्यवस्था बना कर भव्य कावर यात्रा को सफल बनाने सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों ग्रामीण जनों क्षेत्र वासियों ने अपने स्तर पर समर्पित भाव से अहम योगदान दिया। पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवार को सभी लोगों ने जैतपुर महानदी में स्नान ध्यान सुमरण कर भगवान भोले नाथ से क्षेत्र के उन्नति सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना कर आशीर्वाद प्राप्त किए।
जिसमें मुख्य रूप से मुद्रिका राय पूर्व सभापति जनपद पंचायत बिलाईगढ़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ.परमानंद साहू, जगजीवन भारद्वाज,सहदेव सिदार जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे जन प्रतिनिधि क्षेत्र वासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।