छत्तीसगढ़ महिमा मुंगेली। 10 अगस्त 2022,
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए कलेक्टर राहुल देव और जन प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टोरेट परिसर से 04 नवीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
04 नवीन एम्बुलेंस में से 02 एम्बुलेंस लोरमी विकास खंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र लमनी और बिजराकछार को दिया गया है। वहीं 01 एंबुलेंस मुंगेली विकास खंड के ग्राम सेतगंगा और 01 एंबुलेंस पथरिया को दिया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में 04 और एम्बुलेंस प्रारंभ किया गया है। एंबुलेंस की सुविधा बढ़ने से अब आस पास के क्षेत्र में आपातकाल स्थिति में अथवा हादसा, दुर्घटना के शिकार लोगों को तुरंत चिकित्सीय सहायता मिल सकेगी। इस अवसर पर मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल के सदस्य श्रीमती अम्बालिका साहू, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य प्रभु मल्लाह, आदर्श कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, प्रतिष्ठित नागरिक सागर सिंह बैस, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, मुंगेली एसडीएम अमित कुमार, सहित जन प्रतिनिधि,विभिन्न प्रेस के मीडिया कर्मी प्रतिनिधि गण और विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।