छत्तीसगढ़ महिमा भटगांव। 5 जुलाई 2022,
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का गठन विकास खंड बिलाईगढ़ के प्रत्येक गांव में किया जाएगा। इसके लिए युवाओं और महिलाओं को जोड़ा जाएगा तथा लोगों की सामाजिक धार्मिक विकास उत्थान विकास की मुख्य धारा से जोड़ने जागरूक करते हुए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इससे क्षेत्र की युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह व्याप्त है।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिनिधियों पदाधिकारियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की गठन प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर किये जायेंगे। इसकी तैयारी की जा रही है। प्रत्येक रविवार को हमारे समाज के युवा और महिलाओं के लिए अलग - अलग जगहो पर जा कर सामाजिक मीटिंग किये जाने की रूपरेखा तैयार किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में गत दिनों 3 जुलाई को भिनोदा में रविवार को पहली बैठक आयोजित की गई।
जिसमें सभी सदस्यों ने मिलकर प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा गठन का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर यादराम हिरवानी, भोजराम अजगले, हरि भास्कर, भूदेव बंजारे, हरिवंश हिरवानी,महासिंग कुर्रे,मनोज टण्डन,राज कुमार सोनवानी,रमन बंजारे सहित अधिक संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता गण और भिनोदा के ग्राम वासी उपस्थित रहे थे। प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिनों संगठन की प्रान्तीय इकाई का पुनर्गठन कर राजेन्द्र भतपहरी को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया हैं जिनके नेतृत्व में सभी प्रदेश प्रबंध कार्यकारणी सहित विभिन्न पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह 3 जुलाई को रायपुर में बतौर मुख्य अतिथि डॉ.शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन सहित विभिन्न वरिष्ठ समाज के जन प्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ता गणों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।