छत्तीसगढ़ महिमा बसना। 9 जुलाई 2022,
बसना विकास खंड के शासकीय प्राथमिक शाला भौराददार स्कूल की छात्रा एवं मनी लाल पटेल शिक्षक कलकी सुपुत्री जानसी पटेल का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर उनके परिवार के अलावा उनके गाँव वालों में खुशी की माहौल है। वे बचपन से ही जानसी पटेल प्रतिभावान छात्रा रहीं है और शिक्षा विभाग में उनके माता पिता कार्यरत हैं। अपनी सुपुत्री के लिए सतत मेहनत के लिए उनके परिजन समर्पित थे आज उनको सफलता मिली है। सफलता मिलने पर सभी ने उनको बधाई प्रेषित कर रहे है। जानसी पटेल का सपना है आगे चलके डॉक्टर बनकर लोगों का सेवा करना चाहती हैं।