छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 31 जुलाई 2022, जिला बलौदा बाजार के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत परसाडीह सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर द्वारा शासकीय ग्राम पंचायत उचित मूल्य दुकान भवन में एच पी गैस एजेंसी गोडाउन च्वाइस सेंटर संचालित कर अपने दुकानदारी मनमानी तरीके से संचालित किया जा रहा हैं।
जिस पर उप सरपंच मोहन लाल जांगड़े ने सवाल उठाते हुए कहा है कि शासकीय ग्राम पंचायत भवन के साथ उचित मूल्य दुकान दोनों एक दूसरे से सटे भवन हैं जहां खाद्य सामग्री रखा जाता हैं और ग्रामीण जनों को वितरण किया जाता हैं। जहां सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर द्वारा एच पी गैस एजेंसी गोडाउन संचालित अपने निजी स्वार्थ सिद्ध करने लाभ के लिए किए जा रहे हैं,जिससे गैस लीकेज विस्फोट होने से खाद्य सामग्री के साथ ही मुख्य मार्ग से लगा हुआ हैं तो आवागमन करने वाले लोगों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई गई हैं। ग्राम पंचायत भवन में अवैध रूप से चवाईस सेंटर भी संचालित कर रहे हैं जिनसे जनहित कार्य प्रभावित हो रहे हैं। शासकीय ग्राम पंचायत सह उचित मूल्य दुकान भवन जर्जर हालत में तब्दील हो चुका हैं,जिसकी मरम्मत कराई नहीं गई हैं आस पास उनके अहाते निर्माण भी नहीं होने से असुरक्षित रूप से खुले में उचित मूल्य दुकान सह ग्राम पंचायत भवन संचालित होते रहे हैं। शासकीय भवन के सामने सिंचाई का साधन जोंक नहर नाली 12 लगा हुआ हैं जिसको देखते हुए चारो ओर अहाता निर्माण कार्य किया जाना चाहिए ताकि ग्राम पंचायत मुख्यालय उचित मूल्य दुकान भवन सुरक्षित रहे। दोनों शासकीय भवन के सामने आस पास हमेशा अस्वच्छता फैले हुए रहते हैं सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर द्वारा रख रखाव स्वच्छता शासकीय उक्त भवनों
की मरम्मत सुसज्जित जीर्णोद्धार कार्य न कर अपने स्वार्थ सिद्ध करने गैस एजेंसी गोडाउन च्वाइस सेंटर संचालित कर दुकानदारी मनमानी कर मुनाफा खोरी में लगे हुए हैं। ग्राम पंचायत भवन के पास पास अवैध अतिक्रमण से आवागमन प्रभावित हो रहे हैं जिस पर सरपंच द्वारा कोई सुध नहीं लिया जा रहा हैं जिनमें सरपंच के संरक्षण अतिक्रमण कर्ताओं पर होते स्पष्ट दिखाई देता हैं। जबकि ग्राम पंचायत के सरपंच होते हुए मुख्य शासकीय भूमि को अतिक्रमण करने से जनहित कार्य प्रभावित होने पर अपना पदीय कर्तव्यों को निर्वाहन निष्ठा से करते हुए उचित कार्यवाही करने चाहिए। पर सरपंच द्वारा अपने जिम्मेदारी की निर्वाहन न कर अनियमितता बरती जा कर शासकीय भवन में निजी कार्यों को संचालन कर दुरूपयोग किया जा रहा हैं।
सहकारी समिति खाद्यान्न वितरण दुकान दीपेंद्र कुमार जाटवर के संरक्षण में ही मनमानी पूर्वक चल रहे हैं।
जनहित कार्य प्रभावित होते देख उनके ग्राम पंचायत के उप सरपंच मोहन लाल जांगड़े और पंच गणों ने सरपंच की अनियमितता बरती जाने पर लिखित पत्र में जिला कलेक्टर से शिकायत कर सख्त कार्यवाही करने की मांग किया गया हैं। जो आज तक लंबित हैं उन पे शीघ्र निराकरण करने दीपेंद्र कुमार जाटवर के अनियमितता चरम सीमा पर होने से ग्राम पंचायत की जनहित विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिस पर संज्ञान लेते हुए मौके देख जांच कर भी सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग प्रमुखता से किया जा रहा हैं। आए दिन अब सोशल इलेक्ट्रानिक प्रिंट मीडिया में सरपंच की अनियमितता ग्राम पंचायत में गुणवत्ता हिन कराएं जा रहे निर्माण कार्यों की कारनामा को जनहित में समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाता रहा हैं।