कलेक्टर डॉ भुरे ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश,नालों पर बने पुराने स्ट्रक्चर भी सुधारे जाएंगे

 छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 19 जुलाई 2022,
नालों को जल संरक्षण और भू जल स्तर बढ़ाने के लिए विकसित करने के लिए रायपुर जिले के सभी विकास खंडों के सभी नालों के लिए प्रभावी कार्ययोजना अगले दो माह में बन जाएगी। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने नरवा विकास के कार्यों की समीक्षा के दौरान इसके निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी विकास खंडों के सभी नालों को इस योजना के तहत विकसित करने की कार्य योजना बनाने को कहा है। उन्होंने सभी नालों की मुख्य धारा और कैचमेंट एरिया के विकास के लिए होने वाले कामों को शामिल करते हुए विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। कार्य योजना बनाने और उसे स्वीकृत करने के लिए कलेक्टर ने इस वर्ष के सितंबर माह के अंतिम सप्ताह तक की समय सीमा निर्धारित की है। स्वीकृत कार्य योजना अनुसार नालों पर विकास कार्य इस वर्ष अक्टूबर माह से शुरू हो सकते है। 
 कलेक्टर ने इन सभी कामों को पूरा करने के लिए भी 9 माह की समय सीमा तय की है। 
बैठक में जिला पंचायत के सी ई ओ डॉ रवि मित्तल और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में कलेक्टर ने नालों के विकास कार्यो की पहले की कार्य योजना को जरूरत अनुसार रिवाइज करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नालों के प्रवाह और कैचमेंट एरिया में किये गए अतिक्रमण की भी जानकारी अधिकारियों से ली और अतिक्रमण हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। डॉ भुरे ने नालों पर पहले से ही बनी संरचनाओं को आवश्यकता अनुसार सुधारने या उनका जीर्णोद्धार करने के भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश बैठक में दिए।
उन्होंने से सभी कामों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये।