खाकी के रंग _ स्कूल के संग

 *खाकी के रंग-स्कूल के संग*
*चौकी भंवरपुर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में किया गया आयोजन



प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें

शंकर लहरे 7694085811

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीमान भोजराम पटेल(भापुसे) के द्वारा नवाचार  करते हुए जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को सभी स्कूलों में *खाकी के रंग-स्कूल के संग* के तहत कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चों को विभिन्न प्रकार की विधिक एवं अन्य जानकारी देने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आकाश राव गिरपुंजे  एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली श्री विकास पाटले तथा थाना प्रभारी बसना निरीक्षक सुश्री कुमारी चंद्राकर  के मार्गदर्शन में आज दिनांक 23.07.22  को चौकी भंवरपुर क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में खाकी के रंग-स्कूल के संग के तहत कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चो को यातायात नियम,नशे से दूर रहने,पॉक्सो एक्ट,सायबर क्राइम, बैंक फ़्रॉड,यातायात नियम,*अभिव्यक्ति एप्प*, की जानकारी दी गई।।किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने चौकी का मोबाइल नंबर दिया गया साथ ही डायल 112 का महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।।।कार्यक्रम में चौकी प्रभारी भंवरपुर उप निरीक्षक नसीम उद्दीन,प्रधान आरक्षक राजेन्द्र व्यवहार,आरक्षक यूचन्द बंशे,प्राचार्य कमल स्वर्णकार एवं स्कूल के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।।।।ज़िले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्र के सभी स्कूलों में यह कार्यक्रम सतत रूप से जारी रहेगा।।।।