छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 30 जुलाई 2022, जिले बलौदा बाजार के बिलाईगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लिमतरी के मृतक खोल बहरा केंवट पिता स्व.धुरबिन केवट उम्र 65 वर्ष साकिन लिमतरी थाना बिलाईगढ़ की मृत्यु के संबंध में बिलाईगढ़ से मृतक खोल बहरा केवट के मृत शरीर को अस्पताल से मेमो प्राप्त हुआ,मर्ग इंटिमेशन ले कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही किया गया, परिवार वालों से पुछताछ करने पर बताये मृतक की पत्नी को दो माह पूर्व लकवा हो गया है,जिसको लेकर परेशान रहता था, मृतक की बड़ी बेटी गीता केवट उम्र 37 वर्ष की शादी भी नहीं हो रही थी। इन्ही सब बातों से परेशान रहता था और शराब का सेवन भी करता था। मृतक का पुत्र राजेश केवट ने बताया कि मृतक गत दिनों 28/07/22 को शराब सेवन किया था और शाम करीबन 5:30 बजे कीटनाशक का सेवन कर लिया था जिसे हास्पिटल लाते समय रास्ते मे ही उनकी मृत्यु हो गया।
मृतक के शव का पीएम कराया गया। आगे की जांच जारी है।