खजरी से पवनी मड़वा गिरौदपुरी धाम पहुंच मार्ग जर्जर छात्राओं आम जनता राहगीरों का आवागमन बना मुसीबत

 छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 7 जुलाई 2022,
 जिले के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ अंतर्गत विकास खंड मुख्यालय से लगा मुख्य पहुंच मार्ग ग्राम पंचायत पवनी से खजरी पहुंच मार्ग करीब 5 वर्षो से दयनीय स्थिति गड्डे कीचड़ पानी भरे अत्यंत जर्जर हालत में तब्दील हो चुका हैं। स्कूली  छात्र छात्राओं आम जनता राहगीरों को आवागमन के दौरान विभिन्न छोटे बड़े सड़क दुर्घटनाओं समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं। ऐसा ही हाल पवनी से मड़वा गिरौदपुरी धाम तक अधूरे सड़क निर्माणधीन का खस्ता हालत हैं। छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा दर्शन भूमि गिरौदपुरी धाम पहुंच मुख्य मार्ग होते हुए भी यहां की समस्याओं को शासन प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान न देकर उपेक्षित किया जाता रहा हैं।
स्कूल खुलते ही अब सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को इसमें आवागमन करने में विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस सड़क से परेशान छात्राओं ने सोशल मीडिया पर सड़क की खस्ता हालत और स्कूल जाते दुर्गम सड़क की तस्वीरें पोस्ट कर शीघ्र दुर्गम को सुगम निर्माण कराने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपील किया जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ी में छात्रों को मुख्यमंत्री से छात्राओं की इमोशनल अपील : कहा- कका हमन के सड़क ल बना दे ग... हमू मन तोरेच लइका अन.. गढ्डा पानी भरे म साईकिल चलात स्कूल आवत जात गिर हपट जाथन , कका से निवेदन है इन बच्चों की समस्या का समाधान करे। लगातार प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया की सुर्ख़ियो में आए दिन आते रहते हैं पवनी मड़वा गिरौदपुरी धाम पहुंच मार्ग की जर्जर हालत की समस्याएं।