अनुविभाग मुख्यालय में पुराना तहसील भवन की दीवार गिरी बड़ी हादसा होने से बाल - बाल बचे लोग

 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 23 जुलाई 2022, विधान सभा क्षेत्र की अनुविभाग राजस्व और तहसील मुख्यालय बिलाईगढ़ की पुराने जर्जर दीवार तेज बारिश अतिवृष्टि से  गिर गया। प्राप्त जानकारी अनुसार अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ में पुरानी एसडीएम और तहसील कार्यालय भवन जीर्ण क्षीर्ण हो गया था वहां कोई अधिकारी व कर्मचारी नहीं बैठते हैं सिर्फ अधिवक्ता गण एवं पक्षकार लोग ही बैठते हैं तथा लोगों का आना जाना लगा रहता है। बगल में लोक सेवा केंद्र भी संचालित था जो तेज बारिश अतिवृष्टि के चलते तहसील कार्यालय भवन के मुख्य गेट  बगल की दीवार भरभरा कर गिर गया। उक्त घटना रात्रि में होने से किसी भी व्यक्ति की जानमाल नुकसान नहीं हुआ यदि कार्यालीन समय पर उक्त दीवार गिरता तो जानमाल की क्षति से इनकार नहीं किया जा सकता था। गौरतलब रहे कि उक्त पुरानी तहसील कार्यालय काफी पुराना है इसलिए यहाँ कोई भी कार्यालय संचालित नहीं है इसे नवीन भवन निर्माण कार्य की आवश्यकता है। जिससे किसी को भविष्य में नुकसान ना पहुंचे। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रभु लाल जाटवर ने बताया कि कोई नुकसान नहीं हुआ है यदि कार्यालीन समय पर गिरता तो बड़ी हादसा हो सकता था। 
अधिवक्ताओं के बैठने की सुविधा की मांग को लेकर बिल्डिंग को तत्काल बनाने की मांग किया गया है।
ये भवन इतने पुराने थे कि यहां की छत की छड़ बाहर से दिखाई देता हैं और दीवाल पर बारिश की सीपेज युक्त जर्जर हालत में तब्दील हो चुका था।
जिसकी स्थिति आज भी जस की तस हैं शासन प्रशासन द्वारा नवीन भवन निर्माण जीर्णोद्धार कराएं जाने कोई सुध नहीं लिया जा रहा हैं। इस संबंध के यहां भ्रष्टाचार का गढ़ कहे जाने वाले बिलाईगढ़ की गतिविधियों की कई बार प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर शासन प्रशासन को अवगत कराया गया था पर उन्हे जन धन हानि की कोई चिंता नहीं वे बड़े हादसा होने की तमाशा देख रहे हैं।
तभी जीर्ण क्षीर्ण पुराने एसडीएम तहसील कार्यालय भवन को नवीन निर्माण नहीं करा अधिवक्ता और पक्षकार गण आम जनता की समस्याओं को ध्यान नहीं रख सुव्यवस्थित ढंग से रखने कोई सुध नहीं ले रहे हैं।
इससे स्पष्ट होता है कि सदियों से बिलाईगढ़ उपेक्षा का शिकार होते रहे हैं। जिनका ताजा उदाहरण सहित तस्वीर के साथ सच्चाई बयां करता सबके सामने दिखाई दे रहे हैं।