"आवासीय कौशल प्रशिक्षण"
गौरतलब है कि अनुसूचित जाति घटक योजना में विशेष केन्द्रीय सहायता अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले अनुसूचित जाति के युवाओं को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत निम्न गांवों को शामिल किया गया है। जिसमें विकास खण्ड बलौदाबाजार के ग्राम ढाबाडीह, डोटोपार, जुड़ा, करमाडीह, खम्हारिया, परसाभदेर, परसाडीह, विकास खण्ड भाटापारा के ग्राम भरतपुर, कैथी, मजगांव, राजपुर, कसडोल विकास खण्ड में ग्राम मड़वा, विकाखण्ड पलारी के अछोली, चुचुरूंगपुर, जूनवानी, खैरा, खपरी, मुड़ीयाडीह, नवागांव, परसवानी, सुन्द्रवान, तेलासी, विकास खण्ड सिमगा के ग्राम बैकोनी, चक्रवाय, डिग्गी, हिरनभटटा, मधार, विकास खण्ड बिलाईगढ के ग्राम बगलोटा, बलौदी, भिनोंदा, बिसनपुर, देवरबोड, धनगांव, दुम्हानी, दुरूग, गाड़ापाली, गाड़ाभाठा, जामगहन,जोगेसरा,जोरापाली, करबाडबरी,खैरझिटी, कोदवा, कोट, मोहतारा, मुछमल्दा, मुड़पार, ओड़काकन, पंड्रीपाली, पिपरडूला, रमतला, सारधाभाठा, सेंदुरस, सोहागपुर,तिहलीपाली ग्राम शामिल है। इन गांवों के अनुसूचित जाति के युवाओं को लाईवलीहुड कॉलेज में आवासीय कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा।