छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 29 जुलाई 2022, जिले बलौदा बाजार के विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने ग्राम पंचायत परसाडीह के मुख्य मार्ग से वार्ड नं.02 और 03 के बीच जांगड़े मुहल्ले में 2 फिट बारिश से जल भराव होने पर छात्र छात्राओं आम जनता मुहल्ले वासियों को आवागमन करने में विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसी तरह का हाल वार्ड नं.04 से 05 के बीच रंग मंच के सामने मुख्य गलियों जांगड़े मुहल्ले पर बारिश होने से कीचड़ पानी भरे हुए हैं जिस पर मुहल्ले वासियों को आवागमन करने में विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं।दीपेंद्र कुमार जाटवर सरपंच ग्राम पंचायत परसाडीह द्वारा बारिश के पहले और आज तक गलियों नालियों की साफ सफाई जल निकासी स्वच्छता के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया गया हैं। उनके द्वारा शासन प्रशासन द्वारा प्रदाय मूलभूत 15 वित्त की राशियों का दुरूपयोग कर सार्वजनिक स्थलों सभी वार्डो की नाली मुहल्ले की साफ सफाई जल निकासी के नाम से खानापूर्ति किया गया हैं। जिसका नतीजा आइने की तरह साफ जल मग्न मुहल्ले की तस्वीरे में स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।
सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर
ग्राम पंचायत परसाडीह के विकास में दीपेंद्र कुमार जाटवर सरपंच की भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुके हैं।
उन्हे आम जनता मुहल्ले वासियों की आवागमन मूलभूत सुविधाओं जल भराव निकासी स्वच्छता के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया जा कर अपने कर्तव्यों की पालन भी नहीं किया जा रहा हैं। जिसके कारण अधिक बारिश होने से जल भराव कारण मुहल्ले वासियों की घर की नीव में पानी घुसने से सीपेज मकान धसने की दर सताने लगा है इसके अलावा अधिक जल भराव अस्वच्छता कीचड़ पानी से निकले जहरीले जीव जंतु के काटने से हानि पहुंचाने की दर समाया हुआ हैं।
दीपेंद्र कुमार जाटवर सरपंच गांव के प्रधान मुहल्ले वासियों की समस्याओं को दूर करने गम्भीरता पूर्वक उनका समस्या का समाधान करने कोई रुचि नहीं ली जा रही हैं। वार्ड नं.02- 03 के बीच परसाडीह में विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ की कार्यालय 2019 से संचालित होते आ रहे हैं। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आवागमन करने वाले आम जनता को आवागमन करने जल भराव से विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं।
यहां की सभी समस्याओं को लेकर समाचार जनहित में प्रकाशित कर शासन प्रशासन द्वारा विशेष पहल कराने अवगत कराया जाता रहा हैं।
इसके बावजूद सरपंच अपने दायित्वों को निभाने उचित नहीं समझ रहे हैं। वार्ड के पंच गण द्वारा अपने मुहल्ले वासियों की समस्याओं को लेकर सरपंच को अवगत कराने पर भी दर किनारे किया जा रहा हैं।
सरपंच अपने मर्जी के मालिक बन तमसा देख अपने लाभ स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हुए हैं।
"मोहन लाल जांगड़े उप सरपंच ने खोला
मोर्चा सरपंच के खिलाफ"
उप सरपंच मोहन लाल जांगड़े ने जिसकी भ्रष्टाचार की शिकायत जिला कलेक्टर सहित अन्य संबंधित अधिकारी से कर सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग किया गया हैं। अनियमितता बरती जा रही जिनके कई ताजे उदाहरण हो सकते हैं मौके देखने पर सरपंच की भ्रष्टाचार कारनामा सबके सामने दिख जाएगा।
जनहित में समाचार प्रकाशित कर शासन प्रशासन द्वारा सार्थक प्रयास कर सरपंच की अनियमित्ता की जांच करवाई की मांग और प्रभावित जन समस्याओं को लेकर दूर करने अवगत कराया जा रहा हैं।