अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले दो आरोपी को चौकी बया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 18 जून 2022, वनांचल क्षेत्र बया चौकी पुलिस थाना राजा देवरी द्वारा हाथ भट्टी से निर्मित 17 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 3400 रुपये जप्त कर गिरफ्तार आरोपियां 1. दिगम्बर ठाकुर पिता तिजउ राम ठाकुर उम्र 24 साल, 2. विष्णु प्रसाद बरिहा पिता इन्दल बरिहा उम्र 23 साल साकिन बड़गांव चौकी बया थाना राजादेवरी जिला बलौदाबाजार भाठापारा को गिरफ्तार किए गए।
 वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब जुआ सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यो में संलिप्त ब्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये है। जिस पर अमल करते हुए स उ नि धनेशराम टान्डेकर चौकी प्रभारी बया के मार्गदर्शन में गत दिनों 16 जून को थाना क्षेत्रान्तर्गत पेट्रोलिंग शराब जुवा सट्टा रेड कार्यवाही दौरान मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बड़गांव में दो ब्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री करने वास्ते रखा है कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर रेड कार्यवाही कर आरोपिया 1. दिगम्बर ठाकुर पिता तिजउ राम ठाकुर उम्र 24 साल, 2. विष्णु प्रसाद बरिहा पिता इन्दल बरिहा उम्र 23 साल साकिन बड़गांव चौकी बया थाना राजादेवरी जिला बलौदाबाजार भाठापारा के कब्जे से 3 अलग - अलग प्लास्टिक जरीकेन/डिब्बा में रखे 17 लीटर निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती 3400 रुपये को अवैधानिक रूप से विरुद्ध धारा 34 (2) अधिनियम के अंर्तगत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।