ग्राम कुकुरदी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चैनल गेट का ताला तोड़ने का असफल प्रयास,सीटी कोतवाली थाना में की गई शिकायत


            अनिल जांगड़े संवाददाता
 छत्तीसगढ़ महिमा बलौदा बाजार। 27 जून 2022,
ग्राम कुकुरदी महज जिला मुख्यालय बलौदा बाजार से 6 किलोमीटर की दूरी पर है जहां गांव के असामाजिक तत्वों का इन दिनों हौंसला बुलंद है प्राप्त जानकारी के अनुसार हेल्थ एंड वेलसन सेंटर ( सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र) कुकुरदी में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी कु.दीपिका बंजारे अकेली ही ड्यूटी करती है ड्यूटी से छूटने या फील्ड में रहने की स्थिति में गांव के असमाजिक तत्वों द्वारा शराब पी कर सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़,शराब के बोतल, डिस्पोजल, फेंकना, गुटका खा कर अस्पताल भीतर थूकना आम बात हो गई है।
 स्वास्थ्य अधिकारी कुमारी दीपिका बंजारे को अपमानित व भयभीत करने की नीयत से चैनल गेट पर कंडोम लटकाने व फेंकने जैसे कुकृत्य भी किया जाता है घटना की जानकारी लिखित में अपने विभागीय अधिकारी डॉ. अविनाश केसरवानी रिसदा को कु.दीपिका बंजारे द्वारा दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डाक्टर केसरवानी ने सीटी कोतवाली थाना बलौदा बाजार को लिखित में शिकायत कर असामाजिक तत्वों के ऊपर उचित सख्त कार्यवाही करने मांग किया है।
ज्ञात हो कि कुकुरदी में अवैध शराब बिक्री धड़ल्ले से होने के कारण युवाओं को सहजता से उपलब्ध हो रहा है साथ ही गांजा, बीड़ी तम्बाकू, गुड़ाखू, गुटका, आदि नशे की सेवन कर अधिकांशतः युवक नशे की हालत में 11-12 बजे रात्रि तक अनावश्यक गलियों में घूमते देखा जा सकता है। इसके बाद भी गांव के जन प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवी वर्ग अनदेखा कर रहें हैं।
 ऐसा प्रतीत होता है मानों किसी बड़ी घटना घटने के इंतजार में हैं जबकि पहले भी पूर्व माध्यमिक शाला भंडारण कक्ष से चांवल व टीवी की चोरी कर ले गए थे किन्तु थाने में शिकायत के बाद भी मामले की जांच करना उचित नहीं समझा गया। इस तरह की घटनाओं को रोकने पुलिस एवं जन प्रतिनिधि असामाजिक तत्वों पर कितना अंकुश लगा पाते हैं आगे देखने वाली बात होगी।