छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 8 जून 2022,
राजादेवरी थाना अंतर्गत चौकी बया पुलिस ने कार्यवाही कर ग्राम -दलदली में 2 अलग - अलग प्रकरण में 02 शराब कोचिया को किया गिरफ्तार।
आरोपी-(1). राजू ओगरे पिता नन्द कुमार ओगरे उम्र 25 वर्ष सा. दलदली चौकी-बया
(2).कमल ओगरे पिता कुमार ओगरे उम्र 25 वर्ष सा. दलदली चौकी-बया
आरोपियो से कुल 3000 कीमत मूल्य का कुल 15 लीटर हाथ भट्टी अवैध महुआ शराब किया गया जप्त।
आरोपी को अपने घर आंगन में अवैध रूप से महुआ शराब बेचते हुए पकड़ा गया।
गत दिनों 07.06.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में प्रभारी सउनि धनेश राम टांडेकर के नेतृत्व में चौकी बया पुलिस द्वारा शराब कोचियों पर सख्त कार्यवाही कर ग्राम दलदली में अवैध रूप से अपने घर आंगन में महुआ शराब बेचते हुए अलग अलग 02 कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से ₹ 3000कीमत मूल्य का 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
क्षेत्र में लगातार बया पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री और विभिन्न अपराध पर अंकुश लगाने सख्त कार्रवाई किए जा रहे हैं।