केशव प्रसाद चंद्रा ने ग्राम सोनाईडीह और गोविंदा में पानी टंकी पाईप लाईन विस्तार व सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया


 छत्तीसगढ़ महिमा बम्हनीडीह। 7 जून 2022,
केशव प्रसाद चंद्रा जैजैपुर विधायक ने अपने क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनाईडीह में गत दिनों 6 जून को पानी टंकी एवं पाईप लाईन विस्तार निर्माण विकास कार्य स्वीकृत राशि 87 लाख 90 हजार रूपए और
 ग्राम पंचायत गोविंदा में भी पानी टंकी एवं पाईप लाईन विस्तार निर्माण विकास कार्य स्वीकृत राशि 2 करोड़ 7 लाख रुपये और 6.50 लाख का सामुदायिक भवन निर्माण एवं 1.50 लाख का छतदार चबूतरा निर्माण विकास कार्य का भूमि पूजन किया।
जिसमें दोनों ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच गण ग्राम वासियों की गरिमामय उपस्थिति रहीं।
विधायक केशव प्रसाद ने कहा कि पानी टंकी पाईप लाईन विस्तार निर्माण विकास कार्य होने से सभी ग्राम वासियों को शुद्ध पेय जल की समुचित लाभ मिलेगा।
तपते सूखे ग्रीष्मकालीन समय में अधिकतर पेय जल व्यवस्था की समस्या रहता हैं। जिनसे लोगों को निजात दिलाने पानी टंकी पाईप लाईन विस्तार का निर्माण विकास कार्य कराए जा रहे हैं। ग्राम गोविंदा के लोगों को विभिन्न सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन संचालन निस्तारी करने में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य होने से सुविधा मिलेंगे।
छतदार चबूतरा निर्माण कार्य से मुहल्ले में छाया में बैठने की ग्राम वासियों को सुविधा उपलब्ध होंगे।
लगातार आम जनता की दुख सुख में शामिल हो जन समस्याओं को लेकर दूर करने केशव प्रसाद चंद्रा विधायक जैजैपुर तत्पर रहते हैं।
जिनके कार्यों को क्षेत्र वासियों ने सहराना करते हुए अपने ग्राम पंचायत में निर्माण विकास कार्य की सौगात देने पर उनके प्रति आभार जताया है।