समोदा भंडारपुरी व सकरी क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा वर्षो से समोदा में वितरण केंद्र खोले जाने की मांग किया जाता रहा है,किंतु ग्रामीणों की कोई सुध लेने वाला नहीं था। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने व आरंग विधानसभा क्षेत्र को एक सजग व दमदार जन प्रतिनिधि के रूप में नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया को पा कर क्षेत्र की जनता की उम्मीद फिर एक बार जाग उठी और उनके जनदर्शन के माध्यम से ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि आरंग से सुदूर गांव डूमहा,भंडारपुरी, परसवानी,अमसेना,धौराभाठा, कोड़ापार,सकरी,कोरसी, पिरदा,चिखली,कुटेला,कुरूद,रसौटा सहित आस पास के ग्रामीणों को बिजली संबंधित कार्य के लिये बार - बार आरंग आना पड़ता है,जिसके कारण ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों की समस्या सुन कर मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए उक्त समस्या के समाधान के लिए विद्युत विभाग को पत्र लिख कर समोदा में तत्काल वितरण केंद्र खोले जाने हेतु अनुशंसा किया तथा अधिकारियों को निर्देशित कर समोदा में विद्युत वितरण केंद्र की स्वीकृति करवाया। अब समोदा,भंडारपुरी,संकरी क्षेत्र के ग्रामीणों को विद्युत संबंधी कार्य के लिये आरंग आने की आवश्यकता नही पड़ेगी सभी कार्य समोदा में ही किया जाएगा। समोदा में वितरण केंद्र की स्वीकृति मिलने पर खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग,केशरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य,श्रीमती दुर्गा राय जिला पंचायत सदस्य रायपुर,कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, संजय चेलक जनपद सदस्य,धोनी डहरिया जनपद सदस्य,प्रीति चंद्रशेखर साहू,शिव साहू जोन अध्यक्ष यादराम साहू, आजु राम वंशे अध्यक्ष नगर पंचायत समोंदा,नंदकुमार साहू,पूनमचंद साहू,गोपाल साहू,नारायण कुर्रे,कुलदीप वर्मा,खेमीचंद साहू,रामकृत साहू,मनहरन साहू,
दिलहरण यादव,पंचराम साहू सहित क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों,ग्रामीणों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया तथा मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।