संत गुरू घासीदास बाबा की जन्म कर्म भूमि गिरौदपुरी पुलिस चौकी की बदली तस्वीर

  छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 23 जून 2022,
छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा दर्शन भूमि गिरौदपुरी धाम में स्थित पुलिस चौकी की तस्वीर बदली।
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ा पर्यटन स्थल के रूप में भारत वर्ष में प्रसिद्ध हैं जिला बलौदा बाजार के विकास खंड कसडोल विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गिरौदपुरी। यहां प्रति दिन देश विदेश छत्तीसगढ़ सहित विभन्न प्रदेश के दूरस्थ स्थल से सर्व समाज के संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों का सैकड़ों हजारों की संख्या में आवागमन होता रहता हैं।
प्रति वर्ष त्रिदिवसीय और अर्धवार्षिक 3 दिनों का भव्य वार्षिक भव्य गुरू दर्शन मेला आयोजन होते हैं जिसमे कई लाखों से अधिक संख्या में संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों का आवागमन होता हैं।
जिस सुविधा के अनुरूप पुलिस चौकी गिरौदपुरी विकसित नहीं किए जा रहे थे। नए पुलिस चौकी प्रभारी नवीन कुमार शुक्ला के पदभार सभालते ही यहां की रख रखाव स्वच्छता वृक्षारोपण पुलिस चौकी भवन की मरम्मत सुसज्जित आगंतुक के लिए बैठक कुर्सी टेबल ग्रीष्मकालीन समय को देखते हुए उनके लिए शुद्ध ठंडे पानी मटके में सुव्यवस्थित ढंग से रखें गए हैं।
तपो भूमि मुख्य मार्ग से पहले पुलिस चौकी लगे हुए हैं जहां से गुजर कर सभी लोगों को जाना पड़ता हैं।
जिसके बौंड्रिवाल मैदान आंगन को समतलीकरण वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के साथ पुलिस चौकी भवन और रहवासी पुलिस स्टाफ की भवन की मरम्मत सुसज्जित लिपाई पोताई कराएं गए हैं।
जन आस्था विश्वास के केंद्र बिंदु कहे जाने वाले गिरौदपुरी धाम में स्थित पुलिस चौकी की कानून व्यवस्था रख रखाव स्वच्छता विकास कार्य की अभाव में पिछड़ा हुआ था। जिनके अव्यवस्था दुर्दशा को देख कर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन कुमार शुक्ला ने अपने जिम्मा उठाया और गिरौदपुरी धाम की पुलिस चौकी को आज सर्व सुविधा युक्त स्वच्छता के साथ यहां की तस्वीरें ही बदल दिया।
गिरौदपुरी धाम में कानून व्यवस्था सुरक्षा को सुदृढ़ करने शासन प्रशासन द्वारा विशेष पहल किया जाना चाहिए ताकि यहां आने वाले संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों आम जनता को मुसीबत में तत्काल सहायता मिल सकें।
नवीन कुमार शुक्ला द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत नियमित आस पास पुलिस चौकी क्षेत्र को साफ सफाई कराएं जाते हैं। पुलिस चौकी के चारों ओर सौंदर्यकरण घेराव हरे भरे लहलहाते पेड़ पौधे लगा कर पर्यावरण की संरक्षण रख रखाव करने विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं।
लोगों को शुद्ध ठंडे पानी हवा के साथ छायादार वृक्ष के नीचे छाया मिल रहा हैं। गिधौरी टुण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी गिरौदपुरी संचालित होते रहे हैं।
नवीन कुमार शुक्ला द्वारा अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर अवैध शराब बिक्री जुआ सट्टा छोटे बड़े घटनाएं अपराध पर अंकुश लगाने निरंतर कड़ाई किए जाते रहे हैं। पुलिस चौकी गिरौदपुरी की विकसित बदलती तस्वीर को लेकर चौकी प्रभारी नवीन कुमार शुक्ला और पूरे पुलिस चौकी स्टॉफ की नेक कार्य की प्रशंसा हो रही हैं।