परसाडीह के पैठू तालाब में कूड़ेदान खेती बाड़ी बनाने से जल प्रदूषित जनजीवन निस्तारी हो रहे प्रभावित

   छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 12 जून 2022,
 जिला बलौदा बाजार के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ मुख्यालय के 12 दूरस्थ स्थल पर स्थित ग्राम पंचायत परसाडीह की वार्ड नं.10 के पैठू तालाब किनारे चारों ओर वहां मुहल्ले के कुछेक ग्रामीणों द्वारा  कूड़ेदान (घुरूवा) बना कर सार्वजनिक शासकीय भूमि तालाब को अतिक्रमण कर अस्वच्छता फैलाने की कार्य किया जाता रहा हैं। तालाब की पचरी घाट मार्ग किनारे फैले अस्वच्छता से आवागमन स्नान  निस्तारी करना दूभर हो गए हैं। विभिन्न घरेलू कचड़े को कूड़ेदान में फेंका जाता र हैं जिनसे लगे पनखत्ती तालाब जुड़े हैं उनके जल प्रदूषण हो रहे हैं। पूरे गांव के धरोहर एकमात्र निस्तारी का साधन यह तालाब ही हैं जो भीषण ग्रीष्मकालीन समय में लोगों की गुजारा चल पाता है। भले ही अनेकों घर आज नल जल हैंड पंप बोर खनन कर सुविधाएं उपलब्ध हो गए हैं  तो भी बिजली कटने तकनीकी खराबी से तालाब में नहाने निस्तारी करने सहारे लेने ही पड़ेंगे।
अतिक्रमण कर्ताओं को न अपने परिवार न ही सर्वजन हिताय की परवाह है जो तालाब में कूड़ेदान बना जल प्रदूषण फैला कर जन धन को हानि पहुंचाने में लगे हैं।
ग्रीष्मकालीन समय में गांव वालों को जल संकट से अभी जूझना पड़ रहा हैं। पैठू तालाब में नरेगा योजना अंतर्गत राहत कार्य कराए जा रहे हैं। बड़े नवा तालाब में भी पहले से ग्रीष्मकालीन लगते ही नरेगा योजना अंतर्गत उनका भी साफ सफाई खुदाई कार्य कराई गई हैं।
जिसमें मुख्य जीवनदायिनी निस्तारी का माध्यम एकमात्र साधन पनखत्ती तालाब की पानी से हो रहा हैं।
 आस पास के अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा कूड़ेदान बना तालाब की स्वच्छ जल को प्रदूषण कर अस्वच्छता फैला दुरुपयोग के कारण जनहित निस्तारी कार्य प्रभावित भी हो रहे हैं। पैठू तालाब की कोने पार को फोड अतिक्रमण कर खेती बाड़ी बना कर फसल भी उपजाई जा रही हैं जिनके कीटनाशक दवाएं भी तालाब की जल में प्रवाहित होती रहती हैं। जिनसे जीव जंतु को अनेकों हानि पहुंचाने की दुरुपयोग कुछेक ग्रामीण जनों द्वारा अपने स्वार्थ सिद्ध करने की जा रही हैं। शासकीय भूमि सार्वजनिक तालाब में कूड़ेदान और खेती बाड़ी बना जल प्रदूषण फैला जन धन को हानि पहुंचाने वाले तालाब के आस पास के अतिक्रमण कर्ताओं पर मौके देख कड़ी उन लोगों उपर सख्त कार्यवाही किए जाने चाहिए।
पूर्व सरपंच प्रमोद कुमार जांगड़े श्रीमती पूर्णिमा जांगड़े ने अपनी 5 - 5 वर्ष की कार्यकाल 2010 से 2014 और 2014 से 2019 तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। दोनों की कार्यकाल में भ्रष्टाचार अनियमितता बरती गई उनकी भुगतना ग्रामीण जन भोग रहे हैं।
 वर्तमान सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर से ग्राम वासियों की आस है कि वे जनहित समस्याओं को लेकर सार्थक प्रयास करेंगे। आखों देखा हाल को नजर अंदाज करने से अतिक्रमण कर्ताओं की मनोबल बढ़ चढ़ गए हैं। गत दिनों  पहुंचे क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय, एस.डी.एम.,तहसीलदार,सीईओ को जन चौपाल कार्यक्रम में आगमन पर परसाडीह की विभिन्न समस्याओं को अवगत कराया गया है। जिस पर जनहित कार्य प्रभावित होने पर शासकीय भूमि प्रमुख स्थलों में अतिक्रमण करने वाले लोगों उपर सख्त कार्रवाई कर ग्राम और आम जनता की विकास को प्राथमिकता देने की बात कह आश्वासन दिए गए हैं।
जनहित समस्याओं को लेकर मुख्य निस्तारी तालाबों किनारे व अंदर पार में कूड़ेदान और खेती बाड़ी बनाएं गए हैं उन्हे हटाने जल प्रदूषण को मुक्त करा स्वच्छता रख रखाव करने शासन प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही कर सुरक्षित कराने आंखो देखा हाल सच को समाचार प्रकाशित कर अवगत कराएं जा रहे हैं जिनको आइने की तरह साफ तस्वीरे दिखाई दे रहे हैं।