एसडीएम कार्यालय पाटन की बदली छायाचित्र प्रदर्शनी से तस्वीर

 छत्तीसगढ़ महिमा पाटन। 28 जून 2022,
जिले दुर्ग की विधान सभा क्षेत्र पाटन की अनुभागीय दंडाधिकारी राजस्व मुख्य कार्यालय की दीवालों पर छत्तीसगढ़ प्रदेश की विभिन्न जिलों के दर्शनीय स्थलों की छायाचित्र प्रदर्शनी रंगाई छपाई कराई गई हैं। 
मुख्य मार्ग से लगे एसडीएम कार्यालय की दिवाले दूर से ही आवागमन करने वाले राहगीरों पैदल यात्रियों की नजर ध्यान को अपने ओर खींच आकर्षण का केंद्र बिंदु बन गए हैं। दीवारों पर जगदलपुर की देवी की मुख्य मंदिर, और एकता द्वार पटेल चौक दुर्ग, रायपुर छत्तीसगढ़ राजधानी की नगर घड़ी गुरू घासीदास चौंक,रायपुर की बूढ़ा तालाब स्वामी विवेकानंद की छायाचित्र, दिल्ली की कुतुंबमीनार से ऊंचा छत्तीसगढ़ प्रदेश की शान जैतखाम गिरौदपुरी धाम की छायाचित्र, संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा की ध्यान मुद्रा तप की तस्वीर, दंतेश्वरी माता की मंदिर दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ की राजकीय पशु वन भैसा, और बस्तर आर्ट की मनमोहक दृश्य आकर्षण सुसज्जित छायाचित्र प्रदर्शनी बनाई गई हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गृह ग्राम बेलौदी और कुरूदडीह उनके विधान सभा क्षेत्र पाटन में आते जिनके द्वारा अपने विधान सभा क्षेत्र मुख्यालय की सभी विभागीय मुख्यालयों को स्वच्छता सुसज्जित से परिपूर्ण सर्व सुविधा युक्त बनाई जा रही हैं।
पाटन की एसडीएम कार्यालय पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम एसडीएम कार्यालय मुख्यालय में ऐसा हैं जहां अभी तक पर्यटन स्थल संत गुरू महापुरुषों की महत्वपूर्ण सारगर्भित प्रेरणादायी छायाचित्र प्रदर्शनी दीवारों पर लगाई गई हैं। जिन्हें आर्टिस्ट मुकुंद कुमार सोनी दुर्ग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी डिजाईन को बनाई गई और मुरल आर्ट दुर्ग के द्वारा दीवाल में आकर्षण छायाचित्र की छपाई की गई हैं। जिसे कलाकार पेंटर खेमू ठाकुर दुर्ग ने रंगाई पेंट कर सुसज्जित करने में अहम योगदान दिए। उनके द्वारा प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव के प्रतिनिधियों को जन सम्पर्क मुलाकात करने पर पूर्ण जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गृह ग्राम कुरूदडीह के पंचायत खम्हारिया के सतनाम भवन से प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव की विधान सभा क्षेत्र पाटन की कार्यालय संचालित होते रहे हैं। जिस पर महीने भर में उस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों ग्रामों विभागीय कार्यालय मुख्यालयों में भ्रमण के दौरान वहां की छोटी बड़ी सभी विकास जन समस्याओं गतिविधियों से जुड़ें अवगत होते रहे हैं। इस दौरान एसडीएम कार्यालय मुख्यालय पाटन की दीवारों पर छायाचित्र प्रदर्शनी रंगाई छपाई करते कलाकार पेंटर खेमू ठाकुर दुर्ग से रूबरू हुए तो उन्होंने छायाचित्र प्रदर्शनी की रंग पेंट कार्य को पूर्णता की ओर होना कुछ बचे कार्यों को पूरा करते सारगर्भित जानकारी दी।