विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ मुख्यालय से लगभग 6 किलो मीटर दूरी पर स्थित हैं ग्राम पंचायत धनसीर जहां की बस स्टैण्ड बाज़ार चौक के पास बने पानी टंकी आस पास बहुत ज्यादा अस्वच्छता फैली हुई है l जिनसे ग्रीष्मकालीन समय में आम जनता राहगीरों ग्रामीण जनों को दलदल फैले कीचड़ पानी में अपने प्यास बुझाने मजबूर होना पड़ रहा हैं। ग्राम पंचायत धनसीर के मुखिया सरपंच इस मुख्य स्थल की साफ सफाई पर कोई ध्यान नही दे रहे हैं,जिसके कारण पानी टंकी के आस पास अस्वच्छता फैले हुए हैं। शासन प्रशासन द्वारा गांव की जनहित विकास कार्यों में विभिन्न मंदो की राशि स्वच्छता के कार्यों में खर्च किए जाते रहे हैं। लेकिन यहां मुख्य स्थल बस स्टैंड बाजार चौंक की दुर्दशा ये तस्वीरें अपनी हाल बयां कर रही हैं। चारों ओर अस्वच्छता फैली हुई हैं जिस पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रीष्मकालीन समय में विशेष रूप से ध्यान दे कर पानी टंकी की आस पास चारों ओर को हमेशा स्वच्छता बनाएं रखने चाहिए।
राहगीरों ग्रामीण जनों को अधिक परेशानियों से जूझने पड़ रहे हैं। जिसे शीघ्र पहल कर पानी टंकी के आस पास को सुव्यवस्था बनाए रखने साफ सफाई नियमित करने की मांग ग्रामीण जनों द्वारा किए गए हैं।