छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 7 जून 2022, सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदेश जारी कर जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन का स्थानांतरण जिला दुर्ग, मिथलेश डोण्डे का स्थानांतरण जिला बीजापुर तथा डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल का स्थानांतरण जिला जशुपर किया गया है।
उक्त आदेश का परिपालन करते हुए कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा उक्त तीनो अधिकारियों को भारमुक्त किये जाने का आदेश जारी करते हुए संयुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन एवं श्री डोण्डे का प्रभार संयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे को एवं डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल के कार्याें का प्रभार डिप्टी कलेक्टर टी.आर.माहेश्वरी को सौंपा गया है।
साथ ही संयुक्त जिला कार्यालय में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्थांतरित अधिकारियों को विदाई दी गई। इस मौके पर स्थांतरित अधिकारियों ने अपने अनुभव को साझा किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को उनकी उज्ज्वल भविष्य एवं और बेहतर कार्य करनें के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह देकर स विदाई दी गई। इस मौके पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ.फरिहा आलम सिद्की, एसडीएम प्रतिष्ठा ममगाईं सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी-कर्मचारी गण अधिक संख्या में उपस्थित थे।