छत्तीसगढ़ महिमा पलारी। 17 जून 2022,
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। गत दिनांक 15 जून को थाना पलारी अंतर्गत शराब परिवहन करते हुए 2 कोचियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से 4400 कीमत मूल्य का 40 पाव मसाला शराब एवं परिहवन में प्रयुक्त मोटर सायकल पैशन प्रो को जप्त किया गया है। इस दौरान थाना पलारी को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति साई मंदिर की ओर दो मोटर सायकल में शराब रख कर ले जा रहे है कि मुखबीर सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सांई मंदिर पलारी के पास घेराबंदी कर हुमन लाल मनहरे पिता रामा मनहरे उम्र 25 वर्ष निवासी पंचरी थाना खरोरा जिला रायपुर एवं सिद्धार्थ बंजारे पिता जुगरू राम बंजारे उम्र 22 वर्ष सा. घिरघोल थाना पलारी को शराब परिवहन करते पकड़े गये हैं। आरोपी के विरुद्ध थाना पलारी में अपराध क्र. 310/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की गई है।