पी.एस.वाय - 2021-22 राष्ट्रीय मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के 3 विधाओं में जिले के कुल 39 छात्रों ने स्थान प्राप्त किया है, इसमें रायपुर के अलावा धमतरी एवं बलौदाबाजार के छात्रों ने भी अपना स्थान बनाया है। कलेक्टर सौरभ कुमार नेे इन छात्रों को जिला रेडक्रास सोसायटी सभाकक्ष में सम्मानित किया।
उन्होंने मेरिट में आए सभी छात्रों को चेक भी वितरण किया। ज्ञात हो कि वर्ष 2021-22 अक्टूबर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा के निबंध,शोध एवं मुख्य परीक्षा में जिले के सभी विद्यालय के छात्रों ने सहभागिता दर्ज की थी। इस कार्यक्रम में कलेक्टर ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रायपुर संभाग रायपुर के.कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बंजारा का विशेष सम्मान किया। ह्युमन्स केयर एंड डेव्हलपमेंट की पीएसवाय योजना की योजना समन्यवक एवं मिशन संचालक शुभ्रा शुक्ला ने कार्यक्रम में परिणाम की घोषणा की।
जारी परिणाम के अनुसार प्रथम स्थान पर संस्कार सिंह, द रेडियंट वे स्कूल रायपुर, रुद्वाश गोहलानी,अनन्य साहू पिता मनीष साहू,अदिती उपाध्याय, इशान धरेवा संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर,सुधिक्क्षामल,पुलकित क्षेत्रिय,हॉलीक्रास स्कूल बैरनबाजार, अदिती राजपूत, विक्रम राजपूत,प्रज्ञा गुप्ता,प्रकृति शुक्ला संस्था लक्ष्मी नारायण स्कूल,ज्ञानदीप सिंह संस्था हॉलीक्रास स्कूल बैरन बाजार,वसुंधरा,ओमप्रकाश साहू,दीपक सिंन्हा संस्था सतारा सुंदरी कालीबाडी हायर सेकेण्डरी स्कूल रहे। इसी प्रकार धमतरी जिले से विष्णु निषाद,विधाकुंज हायर सेक्रेन्ड्री स्कूल,श्रद्धा साहू, सार्थक यादव, कुनाल यादव, सोरभ सोनकर रहे।
प्रदेश स्तर पर जारी चित्रकला प्रतियोगिता पर मयंक शुक्ला रायपुर एंजल आनंद,सेंट जेवियर हाईस्कूल, समृद्धि गुप्ता,साक्षी साहू, मीन लोधी, रितेश सोनी,देवांशी देवांगन,संजल साहू,रोली त्रिपाठी,लुकेश्वर कुमार,मीनल रामटेक, दिव्या अग्रवाल,शुभांगी पावभाजे,कोकिला देवांगन धमतरी से रितेश सोनी शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल,गोकुलपुर से प्रियंका शुक्ला ब्राइटन हायर सेके. स्कूल रायपुर से स्थान प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि चित्रकला प्रतियोगिता के विषय ’बंद स्कूल का कल्पना चित्र’ कोविड वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करना,शोध हेतु विषय ’शिक्षा में सुधार के उपाय’ वैक्सीनेशन क्यो प्रभावी है, इत्यादि थे। ये छात्र पीएसवाय की दूसरे चरण की परीक्षा के लिये चयनित है एवं अब सभी छात्र राज्य स्तरीय परीक्षा में भाग लेंगे।
जहां चयनित छात्रों को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के माध्यम से सम्मानित किया जावेगा।