बया पुलिस ने ग्राम पकरीद से 02 शराब कोचियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

      छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 4 जून 2022,
 आरोपियों से ₹3000 कीमत मूल्य का 15 लीटर हाथ भट्टी अवैध महुआ शराब किया गया जप्त।
गत दिनों 02.06.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में चौकी बया पुलिस द्वारा शराब कोचियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर ग्राम पकरीद में अवैध रूप से शराब बेचते हुए 02 कोचियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से ₹3000 कीमत मूल्य का 15 लीटर हाथ भट्टी अवैध महुआ शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया।
अशोक कुमार पिता गजानंद बरिहा उम्र 26 साल निवासी ग्राम पकरीद पुलिस चौकी बया से 07 लीटर महुआ शराब जप्त की गई।
चमरू दीवान पिता अमर सिंह उम्र 55 साल निवासी ग्राम पकरीद बया मुख्यालय से 08 लीटर महुआ अवैध शराब जप्त किया गया।