छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद द्वारा कृषि एवं संबंधित विभागों की समीक्षा की गई

    छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 9 मई 2022,
 छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा,सदस्य श्रवण कुमार चन्द्राकर एवं नंदकुमार पटेल,संयुक्त संचालक कृषि विकास मिश्रा की उपस्थिति में उप संचालक कृषि कार्यालय के सभाकक्ष में कृषि एवं संबंधित विभागों की समीक्षा की गई। जिसमें कृषि विभाग, मछली पालन,उद्यानिकी,पशुपालन, विहान, जिला पंचायत, जिला सहकारी बैंक, जिला विपणन अधिकारी, सिंचाई विभाग, क्रेडा, रेशम विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, बीज निगम की समीक्षा की गई। जिसमें जिले के विभिन्न विकास खंडो के प्रगतिशील कृषक शामिल हुए। गोधन न्याय योजनांतर्गत वर्मी एवं सुपर कम्पोस्ट के अत्यधिक उत्पादन कर कृषकों को उठाव हेतु प्रोत्साहित करने के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई। गौठानों के बेहतर प्रबंधन तथा उर्वरक, बीज के अग्रिम भण्डारण व वितरण हेतु निर्देश दिये गये।  प्रधानमंत्री फसल बीमा,पीएम किसान सम्मान निधि, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, पशुओं के बधियाकरण आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। 
 सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि गौठानों में लगातार वर्मी उत्पादन जारी रखा जाए, जिससे गौठान समूहों को आय प्राप्त होता रहे। प्रत्येक गौठान में कम से कम 5 गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित हो। उन्होंने गौठानों की समस्त गतिविधियों को बीमा के दायरे में लाने की सलाह भी दी, जिससे गौठान समूहों का जोखिम कम हो सके। उन्होंने कहा कि गौठानों में अधिक से अधिक सोलर पंप स्थापित किये जाएं, जिससे पानी की कमी न हो। गौठानों में पोषण बाड़ी के माध्यम से सब्जी उत्पादन किया जावे, जिससे समूह को अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके।