शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायतुम में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक व साइकिल योजना के तहत 59 छात्राओं को वितरण किया गया। साइकिल पाने वाले छात्रों ऐश्वर्या आशा,डिगेश्वरी गरिमा,गीतांजलि ने हर्ष व्यक्त किया साथ ही आस पास के गांव जैसे रूमेकल , पतेरा पाली,रायमुडा से आने जाने में काफी सरलता होगी। जिससे उनका अध्ययन करने में और रुचि बढ़ेगी। इस दौरान प्राचार्य आर आर क्षेत्रपाल,व्याख्याता एस के सेन,देवेंद्र कुमार साहू,चंद्रशेखर चंद्राकर,मनीष वर्मा, राकेश यादव व्यवसायिक प्रशिक्षण,शाला विकास समिति के अध्यक्ष छबि लाल ठाकुर,देवेंद्र ठाकुर,बुढान सिंह बघेल,रमाकांत पटेल,मोहन साहू,बलदेव साहू, पालक हीरा लाल निषाद आदि उपस्थित थे।