छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 24 मई 2022, आरंग विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं नगरीय प्रशासन विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर रायपुर जिले के आरंग विकास खण्ड के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण क्षेत्र विकास प्राधिकरण योजनान्तर्गत विभिन्न निर्माण विकास कार्याे के लिए 86 लाख 36 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। इन निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों क्षेत्र वासियों ने उनके प्रति आभार जताया है। स्वीकृत कार्यों में ग्राम कोरासी में यादव पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख रूपए,ग्राम कुंडा (टेकारी) के प्राथमिक शाला भवन में दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 05 लाख रुपये,ग्राम कुटेसर में यादव पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख रुपए,ग्राम कलई में प्राथमिक शाला भवन में दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 05 लाख रुपये एवं ग्राम देवरी में बजरंग चौक में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख रुपये, ग्राम घोरभट्ठी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख रुपये,ग्राम घोरभट्ठी में सीसी रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख रुपये,ग्राम बोडरा में मुख्य मार्ग से कब्रिस्तान तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख रुपये की स्वीकृति शामिल हैं।
इसी प्रकार ग्राम बोडरा में मुस्लिम पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख रुपये,ग्राम नकटा में प्राथमिक शाला भवन में आहता निर्माण हेतु 05 लाख रुपये, ग्राम बोरिद में आरंग खार में नाला में पुलिया निर्माण हेतु 03 लाख 66 हजार रूपए एवं ग्राम पिरदा में मिडिल स्कूल में मैदान समतलीकरण हेतु 05 लाख रुपये,ग्राम फरफौद में कामत चन्द्राकर के घर से सियाराम साहू के घर तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख रुपये, ग्राम कुटेला में प्राथमिक शाला भवन में शेड निर्माण हेतु 06 लाख रुपये, ग्राम बाहनाकाड़ी में मसीही पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 06 लाख 50 हजार रूपये शामिल हैं। इसके अलावा ग्राम तुलसी में दो स्थानों में सीसी रोड़ निर्माण के लिए 05 लाख 20 हजार रुपये एवं ग्राम खुटेरी में एक स्थान पर सीसी रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है।