बेमेतरा/नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धौराभाठा खुर्द प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने पर खेत को बेच कर घर बनाने को मजबूर



प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें

छत्तीसगढ़ जिला बेमेतरा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नवागढ़ जनपद कार्यालय के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धौराभाठा खुर्द में प्रधानमंत्री आवास की सुविधा नहीं मिलने के कारण गांव के गरीब जनता खेत बेचकर घर बनाने पर मजबूर जी हां जनता के टैक्स के पैसा से 5 साल के पंचायती राज के नेता को जनता के टैक्स से लाखों करोड़ों रुपए के आवास मिलता है और चार चक्का गाड़ी मिलता है और अनेक प्रकार के सुविधा मिलता है पेंशन भी मिलता है और जनता को क्या मिलता है कुछ नहीं नाम मात्र योजना गरीब जनता के लिए धौराभाठा खुर्द मे जिस व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास की सुधा नहीं मिला है उनका नाम निम्न प्रकार है जैसे नेहा खंडे रेखा टंडन अनीता खंडे सरोज टंडन कुसमा पाटले सुषमा बंजारे सेवकी खंडे ग्रेसिया खंडे सुख मति आनंद गौरी खांडे चंद्र कली खंडे कांतिभाई खंडे गरीबा दास खंडे मोहनी मिरे प्रकाश खंडे आगरा बाई गंगाराय आनंद सुकृत दास बांधे तारन दास खंडे घसिया मिरी खेलने पटले पुनउ राम सतनामी मालिकराम खांडे फूल बाई एवं गांव के अन्य और गरीब लोग हैं जिनको आवास की सुविधा नहीं मिले हैं जो कई लोग अपने खेत खार बेचकर घर बनाने पर मजबूर हैं लेकिन इनका समस्या समाधान करने के लिए आज तक कोई जनप्रतिनिधि इनका समस्या का निराकरण करने के लिए गांव में नहीं गया है जिसके कारण गांव के जनता कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता से नाराज हैं और इस बार आवास की सुविधा नहीं मिलने के कारण गांव की जनता चुनाव में करेंगे नेताओं का बहिष्कार